MP Exit Poll Result 2023: एग्जिट पोल क्या सटीक नतीजे बताते हैं? 2018 में कितनी बताई थीं बीजेपी-कांग्रेस की सीटें

एमपी तक

30 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 30 2023 11:02 AM)

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान (madhya pradeshElection 2023) प्रक्रिया पूरी हो गई थी. अब 3 दिसंबर को रिजल्ट से पहले आज कई एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आएंगे. इन एग्जिट पोल में पता लगेगा कि इस बार सत्ता परिवर्तन होगा या फिर सरकार रिपीट होगी.

Exit Poll result, Exit Poll result live updates, Exit Poll result live,Exit Poll live updates, Exit Poll live,Exit Poll result today, Exit Polls,Exit Poll today,Exit Poll time, madhya pradesh exit poll, madhya pradesh exit poll 2023, Exit poll result mp,

Exit Poll result, Exit Poll result live updates, Exit Poll result live,Exit Poll live updates, Exit Poll live,Exit Poll result today, Exit Polls,Exit Poll today,Exit Poll time, madhya pradesh exit poll, madhya pradesh exit poll 2023, Exit poll result mp,

follow google news

Madhya Pradesh Exit Poll Result 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान (madhya pradeshElection 2023) प्रक्रिया पूरी हो गई थी. अब 3 दिसंबर को रिजल्ट से पहले आज कई एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आएंगे. इन एग्जिट पोल में पता लगेगा कि इस बार सत्ता परिवर्तन होगा या फिर सरकार रिपीट होगी. इन एग्जिट पोल के तमाम दावों में कितनी सच्चाई होती है, आप इस बात का अंदाजा 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल से लगा सकते हैं. इस खबर में हम आपको अलग-अलग एजेंसियों के कई सारे एग्जिट पोल की जानकारी देंगे, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछली बार जो एग्जिट पोल के नतीजे आए वह कितने सच साबित हुए थे.

मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीटें, बीजेपी 109, बीएसपी 2 और निर्दलीय और अन्य ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने बसपा और निर्दलियों के समर्थन से सरकार बनाई थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन मार्च 2020 में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में 22 कांग्रेस विधायकों के विद्रोह के बाद बीजेपी ने सरकार बना ली थी और शिवराज सिंह चौहान चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

2018 में एग्जिट पोल के नतीजे देखें

India Today-Axis My India

बीजेपी- 102 से 120
कांग्रेस- 112 से 122
अन्य- 2 से 11

इंडिया टीवी

बीजेपी- 122-130
कांग्रेस- 86-92
अन्य- 8-10

एबीपी-सीएसडीएस

बीजेपी- 94
कांग्रेस- 126

टाइम्स नाउ-सीएनएक्स

भाजपा -126
कांग्रेस – 89
अन्य – 15

न्यूज नेशन
भाजपा- 108-112
कांग्रेस – 105-109
अन्य – 11-15

न्यूज 24 पेस मीडिया

भाजपा- 103
कांग्रेस – 115
अन्य को – 10

यहां देखें एग्जिट पोल

आज शाम 5 बजे से ही आप MPTAK.IN पर भी एग्जिट पोल देख सकेंगे. आपको यहां पर अलग-अलग चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल एकसाथ देख पाएंगे. यही नहीं हम तमाम एग्जिट पोल के सर्वे का औसत यानी पोल ऑफ पोल्स की जानकारी भी आप तक पहुंचाएंगे. जिससे काफी हद तक आप समझ सकेंगे कि कहां किसकी सरकार बन सकती है. मतलब साफ मध्य है आज मध्य प्रदेश की नई सरकार को लेकर स्थिति क्लीयर होने वाली है.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023 Exit Poll: मध्य प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? शाम 7 बजे से एग्जिट पोल से मिलेंगे बड़े संकेत

    follow google newsfollow whatsapp