MP Lok Sabha Elections Live Updates: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के बाद बीजेपी की धड़कने बढ़ी हुई हैं तो वहीं कांग्रेस की उम्मीदें बढ़ गई हैं. राजगढ़, रतलाम-झाबुआ और छिंदवाड़ा ऐसी सीटें हैं, जहां पर बीजेपी उलटफेर कर सकती है. चुनाव के ठीक बाद मध्य प्रदेश से बड़ी दुखद खबर आ रही है, यहां पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली में निधन हो गया है और अंतिम संस्कार के लिए उनका शव ग्वालियर लाया जा रहा है. उनके निधन पर प्रदेश में शोक की लहर है. दिग्गज नेता उन्हें याद कर रहे हैं.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 05:23 PM • 15 May 2024
पूर्व सीएम शिवराज राजमाता माधवी राजे सिंधिया के दर्शन के लिए सबसे पहले पहुंचे
Shivraj Singh Chouhan: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद लोग शोक में डूबे हैं. दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर राजमाता के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जहां बड़े नेताओं का आने-जाने का सिलसिला चलता रहा. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान राजमाता माधवी राजे सिंधिया के अंतिम दर्शन के लिए सबसे पहले पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
- 04:19 PM • 15 May 2024
माधवी राजे की किरन राजलक्ष्मी बनने की पूरी कहानी... देखिए
Madhav Raje Scindia: राजमाता माधवी राजे सिंधिया का दुखद निधन हो गया है, देखिए कैसे नेपाल की राजकुमारी किरन राजलक्ष्मी बनीं ग्वालियर की राजकुमारी माधवी राजे सिंधिया. देखिए एमपी तक की खास वीडियो रिपोर्ट...
- 04:09 PM • 15 May 2024
MP News: नेपाल राजघराने से ताल्लुक रखती थीं माधवी राजे सिंधिया
Madhvi Raje Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया नेपाल के एक राजघराने से ताल्लुक रखती थीं. उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री थे. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया के साथ शादी से माधवी राजे का नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था. साल 1966 में माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ, जिसके बाद वो माधवी राजे सिंधिया कहा जाने लगा.
- 03:42 PM • 15 May 2024
सक्रिय राजनीति में न होकर भी उन्होंने सदैव ग्वालियर की जनता की चिंता की: शिवराज
Shivraj Singh Chouhan on Madhvi Raje: ग्वालियर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने राजमाता माधवी राजे को श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने एक्स पर लिखा- श्रद्धेय राजमाता के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. सक्रिय राजनीति में न होकर भी उन्होंने सदैव ग्वालियर की जनता की चिंता की और मार्गदर्शक के रूप में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को सहारा दिया.
- 03:20 PM • 15 May 2024
सिंधिया आवास पहुंचे शिवराज
माधवीराजे सिंधिया के निधन की खबर से पूरे सिंधिया परिवार में शोक का माहौल है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. सिंधिया के करीबी नेता उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच रहे हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सिंधिया आवास पहुंचे, और परिवार को संवेदनाएं व्यक्त की.
- 03:15 PM • 15 May 2024
मराठी रीति-रिवाजों से होगा अंतिम संस्कार
माधवीराजे सिंधिया के निधन की खबर से सिंधिया परिवार में शोक का माहौल है. माधवीराजे सिंधिया का अंतिम संस्कार ग्वालियर लाकर किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार के लिए तैयारियां कर ली गई हैं. राजमाता का अंतिम संस्कार परंपरागत छत्री में मराठा रीति-रिवाजों से किया जाएगा.
- 03:03 PM • 15 May 2024
वेंटिलेटर पर थीं माधवीराजे सिंधिया
माधवीराजे सिंधिया के निधन की खबर से एमपी की सियासत में शोक का माहौल है. लगभग 1 महीने पहले एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया था. लंग्स इन्फेक्शन के चलते हालत में कोई सुधार न होने पर वेंटिलेटर पर लिया गया था. पिछले दिनों उनकी एक बड़ी सर्जरी हुई थी. जिसके बाद भी माधवी राजे सिंधिया की हालत नाजुक बनी हुई थी. लंबे इलाज के बाद उनका निधन हो गया.
- 02:45 PM • 15 May 2024
शिवराज सिंह चौहान ने माधवी राजे सिंधिया को ऐसे किया याद
Madhvi Raje Scindia: राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा- भारतीय संस्कृति के श्रेष्ठ संस्कारों से परिपूर्ण राजमाता अत्यंत विनम्र तथा व्यवहार कुशल थीं. आज वह लौकिक जगत से विदा हुई हैं, किंतु उनके स्नेह और आशीष की छांव सदैव परिजनों के साथ रहेगी. मैं दिवंगत आत्मा के श्रीचरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं.
- 02:36 PM • 15 May 2024
यशोधरा राजे ने माधवी राजे को याद करते हुए कहा- पूज्य 'वहिनी’
MP News: सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया ने माधवी राजे को याद करते हुए कहा- पूज्य 'वहिनी’ श्रीमंत माधवी राजे के असामयिक निधन से आहत हूं. ईश्वर आपको अपने श्री-चरणों में स्थान दें.
- 02:31 PM • 15 May 2024
CM मोहन यादव ने व्यक्त की शोक संवेदना, कहा- मां जीवन का आधार
MP News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूज्य माता श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है.
ADVERTISEMENT