MP Election 2023 Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhansabha Chunav) में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान को जीत की बधाई देने पीसीसी चीफ कमलनाथ उनके आवास पहुंचे. कमलनाथ (kamalnath) ने सीएम शिवराज को पार्टी (BJP) की जीत की बधाई दीं. दोनों ने नेता पूरे जोश के साथ एक-दूसरे से मिले. वहीं दिल्ली जाने के सवाल पर कमलनाथ ने चौंकाने वाला जवाब दिया.
ADVERTISEMENT
पीसीसी चीफ कमलनाथ बेटे और सांसद नकुलनाथ के साथ सोमवार सुबह भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पुहंचे. उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी. दोनों ने एक-दूसरे को फूल भेंट किए. सीएम शिवराज और कमलनाथ की मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: BJP की आंधी में जीतू और संजय शुक्ला जैसे दिग्गज नहीं बचा पाए सीट, इंदौर की सभी 9 सीटों पर खिला कमल
कमलनाथ ने क्यों कहा- मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा
सीएम शिवराज से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा, मैं सीएम से मिला उनको बधाई दी. उनको आश्वस्त किया कि हम प्रदेश के विकास में मदद करेंगे. वहीं कांग्रेस की हार पर कमलनाथ ने कहा कि मैंने बैठक बुलाई है, कल सुबह उम्मीदवारों को बुलाया है. वहीं दिल्ली जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, “मैं दिल्ली क्यों जाऊंगा, जब मैं 2020 में नहीं गया तो अब क्यों जाउंगा? मैं अपना काम करूंगा. सिर्फ 2-3 दिन के लिए जा रहा हूं. मध्य प्रदेश में ही रहकर काम करूंगा.
बीजेपी की प्रचंड जीत
देश के 4 राज्यों के चुनावी परिणाम रविवार को घोषित किए गए, तेलंगाना को छोड़कर मध्य प्रदेश समेत तीन राज्यों में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. मध्य प्रदेश में भाजपा ने 163 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट कर रह गई. एक सीट पर बाप पार्टी को जीत मिली है. हालांकि केंद्र और शिवराज सरकार के कई कद्दावर मंत्री चुनावी मैदान में हार गए. जीत के बीजेपी सरकार बनाने की तैयारी में है, लेकिन अभी तक पार्टी ने सीएम के नाम पर मुहर नहीं लगाई है. भाजपा में सीएम फेस के नाम पर मंथन चल रहा है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी की सुनामी में भी नहीं टिक पाए PM मोदी के धुरंधर, जानें 7 दिग्गजों की सीट का हाल!
ADVERTISEMENT