BJP को तगड़ा झटका, सांसद को टिकट दिया तो MLA केदारनाथ शुक्ला ने निर्दलीय लड़ने का कर दिया ऐलान

एमपी तक

18 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 18 2023 4:19 AM)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (Assembly Election) से पहले बीजेपी एक और बड़ा झटका लगा है. भाजपा (BJP) से टिकट कटने के बाद सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला (Kedarnath Shukla) ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, हालांकि उनके कांग्रेस शामिल होने की अटकलें पर विराम लग गया है. बता दें कि […]

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, sidhi seat, mp news, kedar nath shukla, riti pathak, mp news, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, sidhi seat, mp news, kedar nath shukla, riti pathak, mp news, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (Assembly Election) से पहले बीजेपी एक और बड़ा झटका लगा है. भाजपा (BJP) से टिकट कटने के बाद सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला (Kedarnath Shukla) ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, हालांकि उनके कांग्रेस शामिल होने की अटकलें पर विराम लग गया है. बता दें कि भाजपा ने सांसद रीति पाठक (Riti Pathak) को विधानसभा चुनावों में टिकट दिया है, इसी बात से नाराज होकर केदारनाथ शुक्ला ने भाजपा से जुदा होकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

जनता से पूछकर चुनाव लड़ने का ऐलान

सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला टिकट न मिलने के बाद से ही जिले में न्याय यात्रा निकाल रहे थे. बम्हनी गांव में न्याय यात्रा के समापन के दौरान उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि हम 4-5 गांवों में दिनभर घूमे हैं और अब तक लगभग 50 हजार लोगों से हमारी मुलाकात हुई है. 50 लोगों ने हमें कहा, लेकिन हम हनुमान जी से पहले, लेकिन इतने लोगों के कहने के बावजूद भी हमने फैसला किया कि हम जनता से पूछकर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस चुनाव समिति आज फाइनल करेगी 86 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम? कुछ ही देर में बड़ी बैठक

बता दें कि कुछ समय पहले विधायक केदारनाथ शुक्ला के क्षेत्र में सीधी पेशाब कांड जैसी घटना सामने आई थी, जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया था. माना जा रहा है कि इसी वजह से बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काट दिया है और सांसद रीति पाठक पर दांव लगाया है.

Loading the player...

ये भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की एंट्री, इतनी सीटों पर उतारे उम्मीदवार

मैं भाजपा में था और हूं

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में ऐसी खबरें सामने आईं थी कि केदारनाथ शुक्ला ने कमलनाथ से मुलाकात की , जिसके बाद उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें थीं. लेकिन इस पर विराम लग गया है. केदारनाथ शुक्ला ने खुद इसका खंडन करते हुए कहा, मैं सीधी से बाहर नहीं गया, न तो कमलनाथ ने मुझसे बात की और न ही मैंने कमलनाथ से. मैं भाजपा में था और हूं और आगे अगर न्याय होगा तो रहूंगा.”

ये भी पढ़ें: बीजेपी को एक बार फिर लगा बड़ा झटका, चुनाव से ठीक पहले इस दर्जा राज्यमंत्री ने दिया इस्तीफा

    follow google newsfollow whatsapp