क्या शिवराज पांचवीं बार मध्य प्रदेश की संभालेंगे कमान? जानें मुख्यमंत्री का जवाब

सर्वेश पुरोहित

01 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 1 2023 8:20 AM)

सीएम शिवराज सिंह चौहान से जब मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि क्या पांचवी बार सरकार बनने पर वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे? जानें इस पर क्या जवाब मिला?

Shivraj Singh Chauhan Madhya Pradesh Bhopal BJP fourth list released BJP released the fourth list of MP Assembly candidates MP High Profile Seats

Shivraj Singh Chauhan Madhya Pradesh Bhopal BJP fourth list released BJP released the fourth list of MP Assembly candidates MP High Profile Seats

follow google news

Madhya Pradesh Assembly Election Exit Poll Results: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के फाइनल रिजल्ट से पहले आए एग्जिट पोल्स ने मध्य प्रदेश का सियासी पारा हाई कर दिया है. एग्जिट पोलस से बीजेपी के खेमे में खुशी की लहर साफ तौर पर देखी जा सकती है. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है और बंपर सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. बीजेपी को बढ़त मिलती देखकर अब भाजपा के सीएम फेस को लेकर भी सवाल होने लगे हैं. इसे लेकर सीएम शिवराज ने क्या रिएक्शन दिया, जानिए?

एग्जिट पोल के सामने आने के बाद सीएम शिवराज ने अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है. पीएम मोदी जन जन के मन में हैं. डबल इंजन की सरकार ने मध्य प्रदेश में विकास किया है. नड्डा जी का मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही ये परिणाम है.

ये भी पढ़ें:  Poll of Polls का अनुमान बता रहा है BJP कर रही है सत्ता में वापसी, दिग्विजय-कमलनाथ अब गहरी चिंता में

क्या पांचवी बार सीएम बनेंगे शिवराज?

सीएम शिवराज सिंह चौहान से जब मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि क्या पांचवी बार सरकारब बनने पर वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे? इस सवाल को सीएम शिवराज हंसकर टाल गए और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद बोलकर निकल गए. एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बंपर सीटें मिलती दिख रही हैं, जिसका श्रेय सीएम शिवराज की लाड़ली बहना योजना को दिया जा रहा है. सीएम शिवराज ने भी इसका जिक्र करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना और लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाओं ने महिलाओं की जिंदगी बदल दी.

सुने सीएम शिवराज का जवाब, Video

Loading the player...

एग्जिट पोल में किस पार्टी को बढ़त?

तकरीबन 9 मीडिया कंपनियों ने ये एग्जिट पोल जारी किए लेकिन इनमें से 5 एग्जिट पोल ने बीजेपी को बंपर सीटें लेते हुए दिखाया है और सिर्फ 4 एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है और उसमें भी बीजेपी को बराबर से टक्कर लेते दिखाया है. ऐसे में एमपी तक ने 7 मीडिया कंपनियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल का Poll of Polls निकाला है और उसमें भी बीजेपी पूर्ण बहुमत लेते हुए दिख रही है.

ये भी पढ़ें: MP Election Exit Poll Results 2023: एग्जिट पोल के नतीजों ने पलट दिया फलौदी सट्टा बाजार, ये पार्टी बनाएगी सरकार

    follow google newsfollow whatsapp