MP Politics: सुमित्रा महाजन ने बीजेपी के 400 पार के नारे को ठहराया गलत, कही चौंकाने वाली बात!

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

08 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 8 2024 6:39 PM)

Sumitra Mahajan Exclusive Interview: बीजेपी 400 पार का नारा दे रही थी, लेकिन अब गठबंधन की सरकार बनानी पड़ रही है. इसे लेकर भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा स्पीकर यानी कि ताई सुमित्रा महाजन ने एमपी तक से बातचीत की. 

follow google news

Sumitra Mahajan Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, एनडीए की सरकार बनने जा रही है. अब तीसरी बार पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारी की जा रही है. बीजेपी 400 पार का नारा दे रही थी, लेकिन अब गठबंधन की सरकार बनानी पड़ रही है. इसे लेकर भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा स्पीकर यानी कि ताई सुमित्रा महाजन ने एमपी तक से बातचीत की. 

एमपी तक: एक पूरे देश में माहौल था 400 सीट 400 सीट, लेकिन बहुत नुकसान हुआ पार्टी को, अब गठबंधन की सरकार बनाना पड़ रही है?

सुमित्रा महाजन: नुकसान उल्टा हुआ है. अगर सही में देखा जाए तो वास्तव में 400 पार करना है यह आह्वान था, कि इस बार सबने ऐसी मेहनत करना है कि 400 पार हो जाना चाहिए. लेकिन उसको उल्टे स्वरूप में लिया गया कि इस बार तो 400 पार हो जाएंगे. दोनों में फर्क है. कार्यकर्ता को यह दिमाग में डालना जरूरी था कि देखो मेहनत इतनी करना है कि इस बार हमें 400 पार मिलना चाहिए, कदाचित वह हम नहीं कर पाए. केवल 400 पार का नारा जैसा हो गया. थोड़ा सा ढीलापन कहीं ना कहीं काम में आ गया. और हम देखते हैं कि जैसे वोटिंग पर्सेंटेज भी फर्स्ट दो-तीन राउंड में वोटिंग पर्सेंट बहुत कम रहा तो मुझे भी चिंता है.

मध्य प्रदेश में तो पूरा क्लीन स्वीप हुआ, लेकिन यूपी में बहुत नुकसान हुआ क्या वजह मानते हैं आप?

सुमित्रा महाजन: एक तो अब यह सोचने की बात है, जो मैं सोचती हूं गलत भी हो सकता है लेकिन फिर से एक बार एक साबित हुई बात कि मध्य प्रदेश का संगठन मजबूत है. मध्य प्रदेश में संगठन की नींव आज भी मजबूत है और इसलिए छोटे से छोटा कार्यकर्ता हो, या बड़े से बड़ा कार्यकर्ता, पार्टी के लिए लग जाना है यह एक बार तय हो गया कि वह बाद में नहीं सोचता है लग जाता है. वो सब कुछ भूल जाता है कि मुझे पूछा, मुझे नहीं पूछा, इसको छोड़कर वह पार्टी को सर्वोपरि मान के काम करता है. मुझे आज भी याद है कि उस समय के नेता हमारे ठाकरे जी हो, हमारे पटवा जी हो, वो कहते थे कि दैव दुर्लभ कार्यकर्ता मध्य प्रदेश को मिला है, वो मिला नहीं है, उसको बनाया गया है लोगों ने संगठन के पुराने खंडे पहरे लाल जी ठाकरे जी इन लोगों ने मेहनत करके उसके भी पहले लोगों ने जनसंघ के समय से बनाया गया है तो फिर एक बार यह बात साबित हो गई. मध्य प्रदेश में आज भी संगठन अच्छा है .  

दूसरी बात यह थी कि मध्य प्रदेश में जो काम हुए हैं, सरकार के यहां भी तो सरकार थी तो उसमें काम अच्छे हुए हैं. लोगों तक वह मैसेज है कि काम अच्छे हुए . भाजपा की सरकार में अच्छे काम होते तो प्रदेश की सरकार ने भी अच्छे काम करे और केंद्र की सरकार ने भी और एक बात है कि जो जो संगठन कार्यक्रम देता था,  वह कार्यक्रम नीचे तक मध्य प्रदेश में होते चले हैं. उत्तर प्रदेश की जहां पर बात है एक बात और है कि मैं मुझे ज्यादा अभ्यास उत्तर प्रदेश का नहीं है, लेकिन वहां कहीं ना कहीं जाति का गणित बहुत ज्यादा चलता है. ऐसा मैं सुनते आ रही हूं तो वह भी है.

वीडियो में देखें पूरा इंटरव्यू...

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: प्रशांत किशोर ने बता दिया, आखिर मध्यप्रदेश में बीजेपी सभी 29 सीटें कैसे जीती?

    follow google newsfollow whatsapp