MP Congress Meeting: पीसीसी कार्यालय में शनिवार को दिनभर मध्य प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई. यह बैठक कई घंटों तक चली, जिसमें कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. एमपी कांग्रेस ने सबसे बड़ा फैसला ये लिया है कि कांग्रेस ऐसे नेताओं को अब दोबारा अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेगी, जो कांग्रेस छोड़कर जा चुके हैं. इसके अलावा भी कांग्रेस ने कई बड़े फैसले इस बैठक में लिए हैं.
ADVERTISEMENT
दरअसल, लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच में लाखों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी थी और उन्होंने भाजपा का दामन थामा था. कार्यकर्ताओं के साथ कई बड़े चेहरे और नाम भी थे, जिसमें कई शहरों के महापौर, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, केंद्रीय मंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री तक शामिल थे. अब कांग्रेस ने ये फैसला किया है कि पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की इस बैठक के बाद ऐसे नेताओं को अब दोबारा कांग्रेस में शामिल नहीं कराया जाएगा.
कांग्रेस का दूसरा बड़ा फैसला
इस बैठक में यह भी तय किया गया है कि राजनीतिक और वैचारिक प्रतिबद्धता से संबंध रखने वाले सभी कांग्रेस जनों को संगठन में महत्त्वपूर्ण स्थान दिया जाए, जिससे उनके मन में ऐसी कोई भावना घर ना कर पाए कि लंबे समय तक कांग्रेस जुड़े रहने के बावजूद उन्हें किसी तरीके की कोई पहचान नहीं दी जा रही है. उन्हें कोई पद नहीं मिल रहा है.
कार्यकारिणी को लेकर बड़ा फैसला
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की इस बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि अलग-अलग क्षेत्रों से और अलग-अलग वर्ग से आने वाली सामाजिक सरोकारों से जुड़ी महिलाओं को अब कांग्रेस संगठन में विशेष स्थान दिया जाएगा. इसके साथ ही इस बात पर भी मंथन हुआ है कि कांग्रेस 50-50 फॉर्मूले के तहत मध्य प्रदेश में काम करे. यानी कांग्रेस की एक कार्यकारिणी बनाई जाए. कार्यकारिणी बनेगी यह लगभग तय हो गया है.
कार्यकारिणी में ऐसे नेताओं को मिलेगी जगह
इस कार्यकारिणी में 50 फीसद कांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को जगह दी जाए. वहीं 50 फीसद युवा और तेज तर्रार नेताओं को भी जगह दी जाए. इससे अनुभवी और युवाओं का एक जो संतुलन बनेगा, कांग्रेस का मानना है कि इससे कांग्रेस बेहतर तरीके से लड़ाई लड़ सकेगी.
सभी दिग्गज बैठक में पहुंचे
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की इस बैठक में अगर देखा जाए तो प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी तो मौजूद थे ही, लेकिन इसके साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी इस बैठक में मौजूद थे. इसके अलावा महासचिव जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित इस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के जो तमाम सदस्य थे, वह भी इस बैठक में मौजूद थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, सीडब्ल्यूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल, विधायक ओमकार सिंह मरकाम, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व सांसद मीनाक्षी राजन, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा, विजय लक्ष्मी साधौ, जयवर्धन सिंह समेत तमाम कांग्रेस नेता इस बैठक में मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री डॉ.गोविंद सिंह बोले, 'BJP विधायक के इशारे पर पुलिस-प्रशासन तोड़ने आए उनका मकान, एक इंच भी सरकारी नहीं'
ADVERTISEMENT