AICC ने MP की 29 लोकसभा सीटों पर नियुक्त किए समन्वयक, किन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

रवीशपाल सिंह

07 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 7 2024 3:17 PM)

AICC ने लोकसभावार समन्वयकों की नियुक्ति कर दी है. मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर समन्वयक नियुक्त किए गए हैं. इसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को मौका दिया गया है.

Jeetu Patwari and Kamal Nath

Jeetu Patwari and Kamal Nath

follow google news

MP Congress: AICC ने लोकसभावार समन्वयकों की नियुक्ति कर दी है. मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर समन्वयक नियुक्त किए गए हैं. इसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को मौका दिया गया है, जिसमें कई वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री व सांसद हैं. इसमें पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री सचिन यादव, सत्यनारायण पटेल, लखन घनघोरिया, सुखदेव पांसे, प्रियव्रत सिंह, बाला बच्चन, आरके दोगने, फूल सिंह बरैया, आरिफ मसूद को अलग-अलग सीटों पर लोकसभा समन्वयक नियुक्त किया गया है.

लोकसभा सीटों पर समन्वयक नियुक्त करके कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की तरफ कदम बढ़ा दिया है. विशेष बात यह रही कि इस लिस्ट में युवा और अनुभवी दोनों ही नेताओं को लोकसभा सीटों के लिए समन्वयक नियुक्त करके बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. जहां एक तरफ बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को दिल्ली बुलाकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए थे तो अब कांग्रेस ने भी लोकसभा सीटों पर अपने समन्वयकों की नियुक्त कर अपने इरादे जता दिए हैं.

लोकसभा सीटों पर समन्वयक बनाए गए इन नेताओं को AICC और प्रदेश चुनाव समिति को अपनी रिपोर्ट करना होगी. आपको बता दें कि लोकसभा सीटों पर इन समन्वयकों को कांग्रेस की हर रणनीति को ग्राउंड में उतारने में मदद करना होगी और इसके साथ ही जो उम्मीदवार तय किए जाएंगे, उनके लिए जो प्रोग्राम बनेंगे, उसमें समन्वय का काम करना होगा.

किस लोकसभा सीट पर किसे बनाया है समन्वयक, देखें लिस्ट

मुरैना – जयवर्धन सिंह

भिंड – नितेंद्र सिंह राठौड़

ग्वालियर – विपिन वानखेड़े

गुना – लाखन सिंह

सागर – रामचंद्र दांगी

टीकमगढ़ – फूल सिंह बरैया

दमोह – लखन घनघोरिया

खजुराहो – संजय यादव

सतना – तरुण भनोट

रीवा – रजनीश सिंह

सीधी – विनय सक्सेना

शहडोल – अशोक मर्सकोले

जबलपुर – सुखदेव पांसे

मंडला – सुखेंद्र सिंह बना

बालाघाट – संजय शर्मा

छिंदवाड़ा – सुनील जायसवाल

होशंगाबाद – दीपक जोशी

विदिशा – हर्ष यादव

भोपाल – प्रियव्रत सिंह

राजगढ़ – सत्यनारायण पटेल

देवास – विशाल पटेल

उज्जैन – बाबूलाल यादव

मंदसौर – दिलीप सिंह गुर्जर

रतलाम – सचिन यादव

धार – रवि जोशी

इंदौर – बाला बच्चन

खरगोन – रामलाल मालवीय

खंडवा – आरके दोगने

बैतूल – आरिफ मसूद

ये भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय का पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से क्या था पंगा, इस बयान ने सब समझा दिया

    follow google newsfollow whatsapp