MP में एक्टिव हुए अमित शाह, 20 दिन में दूसरी बार भोपाल दौरे पर आ रहे गृहमंत्री

रवीशपाल सिंह

24 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 24 2023 4:44 PM)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह सक्रिय हो गए हैं. इसलिए वह 20 दिन के अंदर दूसरी बार भोपाल दौरे पर आ रहे हैं. उनका भोपाल दौरा फाइनल हो गया है. अमित शाह 26 जुलाई को भोपाल आएंगे. शाह ने बड़ी […]

Amit shah meeting, mp politics, mp news, bhopal news,

Amit shah meeting, mp politics, mp news, bhopal news,

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह सक्रिय हो गए हैं. इसलिए वह 20 दिन के अंदर दूसरी बार भोपाल दौरे पर आ रहे हैं. उनका भोपाल दौरा फाइनल हो गया है. अमित शाह 26 जुलाई को भोपाल आएंगे. शाह ने बड़ी बैठक बुलाई है. ये बैठक बीजेपी कार्यालय में होगी. इस दौरान कोर टीम के दर्जनभर नेता शामिल होंगे.

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी राजनीटिक बिसात को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी है. गृहमंत्री अमित शाह महीने में दूसरी बार भोपाल आ रहे हैं. यह 20 दिनों में अमित शाह का दूसरा भोपाल दौरा है. इस पहले अमित शाह 11 जुलाई को भोपाल आकर बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं.

माना जा रहा है कि 26 जुलाई को होने वाली बैठक में अमित शाह विधानसभा चुनाव के लिए मुद्दे तय कर देंगे यानी बीजेपी किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और कैसे विपक्षी दलों के आरोपों का जवाब देना है. इस पर अमित शाह बीजेपी नेताओं को मंत्र दे सकते हैं. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे.

ये रहेगा अमित शाह का कार्यक्रम

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 को भोपाल प्रवास पर रहेंगे. अमित शाह का कार्यक्रम कुछ ऐसा रहेगा. 26 जुलाई को अमित शाह नई दिल्ली से शाम 7.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रात 8 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. रात को बैठक ख़त्म होने के बाद 11.35 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से होटल ताज पहुंचकर विश्राम करेंगे. 27 जुलाई को सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें: अमित शाह पहुंचे भोपाल, एयरपोर्ट पर CM शिवराज सहित पूरी कैबिनेट ने किया शाही स्वागत

    follow google newsfollow whatsapp