कमलनाथ में BJP की जन आशीर्वाद यात्रा को बताया टुकड़े-टुकड़े यात्रा, कहा- दिल्ली के शाहों ने कर दिया पंचनामा

रवीशपाल सिंह

29 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 29 2023 5:53 AM)

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) नजदीक आ रहे हैं और राजनीतिक दल के नेताओं में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. एक दिन पहले मध्यप्रदेश चुनाव समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जन आर्शीवाद यात्रा का रोड मैप जारी किया था. अब कांग्रेस प्रदेश […]

Kamal Nath MP News MP Election Shivraj Singh Chouhan BJP Congress Aashirvad Yatra Bhopal MP Election MP Election 2023 MP Elections 2023 MP Assembly Election 2023 MP

Kamal Nath MP News MP Election Shivraj Singh Chouhan BJP Congress Aashirvad Yatra Bhopal MP Election MP Election 2023 MP Elections 2023 MP Assembly Election 2023 MP

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) नजदीक आ रहे हैं और राजनीतिक दल के नेताओं में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. एक दिन पहले मध्यप्रदेश चुनाव समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जन आर्शीवाद यात्रा का रोड मैप जारी किया था. अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirvad Yatra) को “टुकड़े-टुकड़े यात्रा” करार दिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने ट्वीट करते हुये लिखा, “मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है.” उन्होंने कहा, ‘2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था’ जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच रास्ते में ही बंद करना पड़ा था.’

जन आशीर्वाद यात्रा को बताया टुकड़े-टुकड़े यात्रा

उन्होंने आगे लिखा ‘इस बार दिल्ली (Delhi) के शाहों ने खुद ही यात्रा को पांच हिस्सों में बांटकर इसका पंचनामा कर दिया है’ इस तरह यह आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा में बदल गई है. और जनता जल्द ही इसे आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी’

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने किया कमलनाथ पर पलटवार

कमलनाथ के ट्वीट के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा “इटली की संस्कृति में पलने और पढ़ने वाले नेता आशीर्वाद का अर्थ क्या जानते हैं. लोकतंत्र में जनता ही भगवान है और आशीर्वाद का आकांक्षी वही होता है. जो कर्तव्य का पालन करता है. हमारी सरकार ने विकास के जो काम किये हैं उसपर आर्शीवाद लेने जा रहे हैं, कांग्रेस ने काम किया है तो निकल जाये.  टुकड़े टुकड़े गैंग के जिस सदस्य कन्हैया कुमार को लेकर राहुल गांधी साथ में लेकर चले थे, उनको यही सब दिखेगा  कमलनाथ जी यदि नैतिकता रखते तो वह भी जन आशीर्वाद यात्रा लेकर जनता के बीच जाएं और बताएं कि 15 महीनें की सरकार के दौरान आपने क्या किया था.”

अबकी ऐसी होगी जन आशीर्वाद यात्रा

दरअसल इस विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) में 2018 के विधानसभा चुनाव का पैटर्न नहीं अपनाया गया है.  2018 के दौरान प्रदेश के ही नेताओं ने पूरा चुनाव कराया था. लेकिन बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह ने अपने हाथों में कमान संभाल रखी है. गृहमंत्री (Home Minister) का पूरा फोकस इस समय मध्यप्रदेश और उसकी छोटी बड़ी राजनीतिक गतिविधियों पर बना हुआ है. यही कारण है जन आर्शीवाद यात्रा को नए तरीके से निकाला जा रहा है. जिसमें बीजेपी अपने राष्ट्रीय ने नेतृत्व की ताकत दिखाना चाहती है. इसीलिए सितंबर माह में निकाली जा रही इस यात्रा के समापन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Moid) तो यात्रा को हरी झंडी दिखाने के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मध्यप्रदेश आ रहे हैं.

कितना लंबा होगा जन आशीर्वाद यात्रा का सफर?

विधानसभा चुनावों के पहले गृह मंत्री अमित शाह का खासा फोकस मध्यप्रदेश पर बना हुआ है. बीते दो महीनें के अंदर पांचवी बार अमित शाह दोबारा मध्यप्रदेश आने वाले हैं. इस बार वे मध्यप्रदेश में निकाली जा रही जन आर्शीवाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों में रवाना करेंगे. 3 सितंबर को चित्रकूट से इस यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा. ये पूरी यात्रा पांच अलग-अलग रूटों से निकाली जाएगी. जिसमें विध्य, महाकौशल, इंदौर (मालवा रीजन), उज्जैन और ग्वालियर-चंबल क्षेत्रों से निकाली जाएगी. इस यात्रा के दौरान पूरी यात्रा करीब 10 हजार किलोमीटर से भी अधिक का सफर तय करेगी. जिसमें 210 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा. जो विधानसभा क्षेत्र कवर नहीं हो पाएंगे. वो क्षेत्र समापन कार्यक्रम दौरान शामिल होंगे. इस पूरी यात्रा के दौरान बीजेपी 211 से अधिक बड़ी जनसभाएं और रैली की जाएंगी.

कब हुई थी पत्थर फेंकने की घटना

दरअसल सीएम शिवराज 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले अकेले ही जनआर्शीवाद यात्रा निकाल रहे थे. जिसका मौजूदा समय में सीएम शिवराज को विरोध भी झेलना पड़ा था. दरअसल घटना 3 सितम्बर 2018 को मध्यप्रदेश के सीधी ज़िले के चुरहट इलाके में हुई थी. जहां सीएम शिवराज के भाषण के दौरान युवक ने चप्पल और अन्य जगह पर पत्थर फेंक दिए थे. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधते हुये सीएम शिवराज करारा हमला बोला है.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: BJP के सीएम फेस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने ऐसा क्या बोल दिया कि मच गई खलबली

    follow google newsfollow whatsapp