BJP को बड़ा झटका: सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह ने ली कांग्रेस की सदस्यता, काफिला देख मची खलबली

हेमेंदर शर्मा

14 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 14 2023 8:33 AM)

MP Politics News: ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर आए सिंधिया समर्थक माने जाने वाले बैजनाथ सिंह यादव (Baijnath Singh Yadav) ने आज (बुधवार) दो साल बाद चुनाव से पहले कांग्रेस में वापसी कर ली. यादव का विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में जाना भाजपा के लिए एक और बड़ा झटका के रूप में देखा […]

Jyotiraditya Scindia supporter Baijnath Singh join Congress

Jyotiraditya Scindia supporter Baijnath Singh join Congress

follow google news

MP Politics News: ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर आए सिंधिया समर्थक माने जाने वाले बैजनाथ सिंह यादव (Baijnath Singh Yadav) ने आज (बुधवार) दो साल बाद चुनाव से पहले कांग्रेस में वापसी कर ली. यादव का विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में जाना भाजपा के लिए एक और बड़ा झटका के रूप में देखा जा रहा है. इसके साथ ही सिंधिया के कट्टर समर्थक बैजनाथ ने घर वापसी कर ली है. उन्होंने आज पीसीसी कार्यालय पहुंचकर दोबारा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

यह भी पढ़ें...

शिवपुरी से बैजनाथ सिंह 300 कारों और वाहनों का काफिला लेकर भोपाल पीसीसी दफ्तर पहुंचे. इस काफिले को देख विपक्षी खेमे में खलबली मच गई. दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, जयवर्धन सिंह की मौजूदगी में पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. बैजनाथ यादव के साथ बदरवास की जनपद अध्यक्ष मीरा सिंह ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा शिवपुरी जिले के कई समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए.

फोटो- फेसबुक से

कोलारस से लड़ सकते हैं चुनाव
बैजनाथ यादव मूलत: कांग्रेस के नेता हैं लेकिन 2020 में वे सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. स्थानीय भाजपा के नेताओं से उनकी पटरी नहीं बैठ रही थी. बैजनाथ सिंह यादव कह पत्नी कमला यादव शिवपुरी जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं. बैजनाथ अब कोलारस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. बैजनाथ सिंह का नाम शिवपुरी जिले के बड़े नेताओं में शुमार है. 2019 में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी.

कोई असर नहीं पड़ेगा- वीडी शर्मा
बैजनाथ सिंह के भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है. वीडी शर्मा ने कहा कि इनसे बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. बीजेपी को बहुत लोगों ने ज्वाइन किया, बीजेपी में ज्वाइन करने का फ्लो है. उन्होंने कहा कि भाजपा 2023 के साथ 2024 की तैयारियों में जुटी हुई है.

इन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

इससे पहले पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक जोशी ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था. कुछ दिनों पहले बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर और एवरेस्ट फतह करने वाली मेघा परमार ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्र वधू और भाजपा नेत्री रोशनी यादव की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. तभी से उनके उनके कांग्रेस में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव किसे बोल गए ‘साइबेरियन पक्षी’? तेज हो रही है BJP-कांग्रेस में जुबानी जंग

    follow google newsfollow whatsapp