MP Election 2023: विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही घोषणा पत्र समिति और इसके सदस्यों का भी ऐलान किया है. चुनाव प्रबंधन समिति में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Cm shivraj) और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya sindhiya) के अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है.
ADVERTISEMENT
लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी (MP BJP) ने समितियों की सूची जारी की है. चुनाव प्रबंधन समिति और घोषणा पत्र समिति के साथ ही सभी संगठनात्मक 57 जिलों के लिए जिला संयोजकों की नियुक्ति कर दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे से ठीक एक दिन पहले पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है.
चुनाव प्रबंधन समिति का ऐलान
चुनाव प्रबंधन समिति में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, नरोत्तम मिश्रा, जबलपुर सांसद राकेश सिंह, एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, विधायक अजय विश्नोई, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, विधायक रामपाल सिंह प्रदीप लारिया, मंत्री भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, सांसद गणेश सिंह, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, उमाशंकर गुप्ता, हेमंत खंडेलवाल को शामिल किया है.
जयंत मलैया घोषणा पत्र समिति के प्रमुख
आगामी विधानसभा चुनावों (Mp election) के लिए घोषणा पत्र समिति में जयंत मलैया को प्रमुख बनाकर बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. वहीं प्रभात झा को घोषणा पत्र समिति का सह प्रमुख बनाया गया है. इसके अलावा राजेंद्र शुक्ला, अजय विश्नोई, ओमप्रकाश सकलेचा, लाल सिंह आर्य, लता वानखेड़े, ओमप्रकाश धुर्वे, सुमेर सिंह सोलंकी, डीडी उइके, राज्यवर्धन सिंह, अजय प्रताप सिंह, कवींद्र कियावत, दीपक विजयवर्गीय, एसएनएस चौहान, अतुल सेठ, मनोज पाल यादव, पुष्यमित्र भार्गव और विनोद मिश्रा घोषणा पत्र समिति के सदस्य हैं.
जिलो संयोजकों की लिस्ट जारी
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने सभी संगठनात्मक 57 जिलों के लिए जिला संयोजकों की नियुक्ति की है. ऐसे में एक विश्वसनीय नेता को एक जिले के लिए संयोजक बनाया गया है. जयंत मलैया को घोषणा पत्र समिति का प्रमुख बनाकर भीतरघात को काफी हद तक कम करने में बीजेपी सफल हुई है. खास बात ये है कि जयंत मलैया के बेटे को भी भाजपा में एंट्री मिल चुकी है, ऐसे में माना जा रहा है कि जूनियर मलैया को पार्टी टिकट भी दे सकती है.
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने चल दी चाल, फोकस में आया मालवा-निमाड़, जानें क्या है BJP के ‘चाणक्य’ की रणनीति?
ADVERTISEMENT