Indore News: भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने मुखर बयानों को लेकर जाने जाते हैं. वे कई बार अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलने से नहीं हिचकते हैं. सुब्रमण्यम स्वामी शुक्रवार को इंदौर में थे और यहां मठ-मंदिरों के पुजारियों और ब्राह्मणों की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. यहां पहुंचकर उन्होंने जमकर सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सरकार को लताड़ा और यहां तक कह दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में बीजेपी को परेशानी झेलना पड़ सकती है.
ADVERTISEMENT
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जिस तरह से शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने कहा था कि वे मठ-मंदिरों पर और उनकी जमीनों पर सरकार का दखल बंद करेंगे और पुजारियों को हक देंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और अभी भी मठ-मंदिरों की जमीनों की नीलामी व अन्य निर्णय जिलों के कलेक्टर ले रहे हैं. यह गलत है. हाईकोर्ट से एक मामले में इसमें स्टे भी मिला है.
हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी यदि सरकार ऐसा काम कर रही है तो यह अपराध की श्रेणी में आता है और मैं मठ-मंदिरों के पुजारियों की आवाज को उठाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी इंदौर के रविंद्र नाट्य ग्रह में ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को लेकर बोले स्वामी
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जिस प्रकार से मध्य प्रदेश के मंदिरों की व्यवस्था को लेकर उल्लंघन होगा और हमारे साधु सन्यासियों की उपेक्षा होगी तो मैं समझता हूं कि बीजेपी के लिए काफी मुश्किल विधानसभा चुनाव में हो जाएगी. कांग्रेस में 2024 में आम चुनावों में पीएम उम्मीदवार के तौर पर प्रियंका गांधी को आगे बढ़ाने के सवाल पर बोले कि कांग्रेस को ऐसा करने का अधिकार है. वे कर सकते हैं. यह उनका अंदरूनी मामला है. अब इसका परिणाम क्या होगा, यह तो चुनाव के बाद ही सामने आएगा, फिर कांग्रेस पछताएगी. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के दौरे को लेकर स्वामी ने कहा कि प्रचंड उनके मित्र हैं और प्रचंड उनको अच्छे से जानते हैं.
ये भी पढ़ें- MP विधानसभा चुनाव बना ‘धर्म’ युद्ध? बीजेपी धीरेंद्र शास्त्री के साथ तो कांग्रेस ले आई इस साध्वी को
ADVERTISEMENT