BJP Core Committee Meeting: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अब तक 4 सूचियां जारी कर चुकी है, जिसमें बीजेपी ने अब तक 136 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. लेकिन अभी भी 94 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना बाकी है. बीजेपी के सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी अब इन 94 सीटों में से 60 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर पांचवी सूची जारी करेगी. इसे लेकर मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी कोर कमेटी की यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर चल रही है. बैठक में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, अश्वनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव आदि बड़े दिग्गज नेता मौजूद हैं.
इस बैठक में 60 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय हो सकते हैं. लेकिन सबकी नजर एक खास नेता की उम्मीदवारी को लेकर है और वह नाम है केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. सबकी जुबां पर अब एक ही सवाल है क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी अपनी अगली सूची में टिकट देने जा रही है. क्या सिंधिया को शिवपुरी विधानसभा सीट से बीजेपी चुनाव लड़ाने जा रही है.
इस तरह की अटकलें अब तेजी से लगाई जा रही हैं कि बीजेपी अगली सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का ऐलान कर सकती है. क्योंकि बीजेपी ने लगभग सभी केंद्रीय मंत्री और सांसद विधानसभा चुनाव में उतार दिए हैं और अब सिंधिया को भी उतारने की तैयारी बीजेपी कर रही है.
ये भी पढ़ें: शिवराज के मंत्री लोगों से जाकर क्यों मांग रहे एक-एक रुपये, ये कौन सा चुनावी दांव? जानें
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बीजेपी खेल सकती है बड़ा दांव
दरअसल अब बीजेपी के अंदर ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर हलचल तेज हो गई है. बीते दिनों भोपाल में जब बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हो रही थी तब भी इस तरह की खबरें सामने आई थीं कि सिंधिया को विधानसभा चुनाव लड़ा सकते हैं. इस बैठक में खुद सिंधिया मौजूद थे और फिर खबरें आई कि सिंधिया ने बोला है कि यदि सभी बड़े नेता चुनाव में उतर जाएंगे तो प्रचार कौन करेगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद लगी इस्तीफों की झड़ी, अब इन दो बड़े नेताओं ने पार्टी को कहा अलविदा
लेकिन बाद में सिंधिया के ऑफिस से इस खबर का खंडन किया गया कि उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया है. इसका अर्थ यह निकाला गया कि यदि पार्टी उनको टिकट देती है तो फिर वे भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. जाहिर है कि इस घटना के बाद से ही सिंधिया के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकले तेज हो गई हैं और अब देखना होगा कि दिल्ली में चल रही बैठक के बाद सिंधिया की उम्मीदवारी पर क्या निर्णय लिया जाता है. बहुत संभावना है कि बुधवार को बीजेपी अपनी पांचवी सूची जारी कर सकती है.
ADVERTISEMENT