mp politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदौर पहुंच गए हैं. वे राजकीय विमान से सीधे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां पर उनका स्वागत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे. लेकिन इस दौरान दिलचस्प दृश्य देखने को मिले. जिसे देख खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मुस्कुराने लगे.
ADVERTISEMENT
अमित शाह का स्वागत करने एयरपोर्ट पर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे थे. तीनों के पास ही मध्यप्रदेश के चुनाव की कमान है और इन तीनों के जरिए ही अमित शाह मध्यप्रदेश में चुनाव का संचालन खुद अपने हाथों में लेकर कर रहे हैं.
इसके साथ ही एयरपोर्ट पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सिंधिया गुट से आने वाले कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सहित दूसरे प्रमुख नेता भी मौजूद थे. पूरी पार्टी के विभिन्न गुटों के नेताओं को एक साथ देखकर अमित शाह मुस्कुराने लगे. इस बीच उन्होंने सभी नेताओं के हाल-चाल भी पूछे.
बूथ लेवल सम्मेलन को करेंगे संबोधित, रात में तैयार होगी मालवा-निमाड़ को जीतने की रणनीति
अमित शाह यहां पर बूथ लेवर का बड़ा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यहां पर अमित शाह बीजेपी के सभी जमीनी कार्यकर्ताओं को सीधे संबोधित करेंगे और उनको बीजेपी की रणनीति समझाएंगे. इसके बाद शाम को बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बंद कमरे में मीटिंग करेंगे और बताया जा रहा है कि यहां पर मालवा-निमाड़ को जीतने की रणनीति तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पहुंचे इंदौर, अमित शाह को लेकर बोल दी ये बड़ी बात
ADVERTISEMENT