MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगा दी गई है. दोपहर 12 बजे भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आदर्श आचार संहिता पूरे मध्यप्रदेश सहित सभी चुनावी 5 राज्यों में लागू हो गई है. निर्वाचन आयोग ने बताया कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव एक चरण में होंगे और मतदान के बाद मध्यप्रदेश में मतगणना और रिजल्ट की एनाउंसमेंट 3 दिसंबर को किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोपहर 12 बजे दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजाेरम में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया और अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तारीखों का ऐलान किया गया है. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे.
मध्यप्रदेश सरकार को कही न कही इस बात का अंदाजा था कि जल्द ही आचार संहित लग सकती है, इसलिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दो दिन पहले ही 52 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर दिया था. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया बताते हैं कि ज्यादातर विकास कार्यों के लोकार्पण किए जा चुके हैं. आचार संहिता लगने के बाद कोई नई योजना लांच नहीं कर सकते हैं लेकिन जिन योजनाओं और विकास कार्यों को पहले ही शुरू कर दिया था और जिनके टेंडर निकलकर वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं, वे विकास कार्य कराए जा सकेंगे. लेकिन कोई नए कार्यों की घोषणा अब सरकार नहीं कर सकेगी.
21 अक्टूबर को जारी होगा नोटिफिकेशन
निर्वाचन आयोग ने बताया कि एमपी में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही मध्यप्रदेश में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है. 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. 30 अक्टूबर तक नामांकन हो सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी. 2 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापसी कर सकेंगे. आपको बता दें कि 2018 में 28 नवंबर को वोटिंग हुई थी और रिजल्ट 11 दिसंबर को आए थे. वर्तमान में एमपी में 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार, 925 वोटर हैं जो इस विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता 2.88 करोड़ हैं. महिला मतदाता 2.72 करोड़ वोटर हैं. अन्य 1373 वोटर हैं.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल
चुनाव की अधिसूचना- 21 अक्टूबर
नामांकन की आखिरी तारीख- 30 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख- 31 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की वापसी की आखिरी तारीख- 2 नवंबर
वोटिंग की तारीख- 17 नवंबर
मतगणना एवं रिजल्ट- 3 दिसंबर
क्या हैं वर्तमान सियासी हालात
विधानसभा चुनावों का समय नजदीक हैं. इस समय बीजेपी के पास प्रदेश में 127 सीटें तो कांग्रेस के पास 96 सीट मौजूद हैं. इसके अलावा BSP-2, निर्दलीय-4, समाज वादी पार्टी 1 सीटों पर काबिज है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों की कोशिश है कि इस बार अपने ही बल बूते पर प्रदेश में सरकार बनाई जाए. किसी अन्य दल या फिर किसी निर्दलीय विधायक का सहारा न लेना पड़े. यही कारण है कि बीजेपी और कांग्रेस पूरे दमखम के साथ मैदान में नजर आ रही है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 116 सीटों का बहुमत जुटाना जरूरी होता है. यानी 116 सीटें या इससे अधिक सीटें लाने वाली पार्टी या गठबंधन अपनी सरकार बनाने में सफल हो पाएगी.
ये भी पढ़ें– आचार संहिता लगने से पहले कांग्रेस ने दिल्ली में बुलाई वर्किंग कमेटी की बैठक, MP चुनाव को लेकर चर्चा
ADVERTISEMENT