MP विधानसभा चुनाव से पहले तबादलों की झड़ी, अब 34 IPS अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election 2023) होने वाले हैं, लेकिन उससे पहले तबादलों (IAS-IPS Transfer) की झड़ी लग गई है. शिवराज सरकार (Shivraj Gov) ने देर रात 18 आईएएस अफसरों के तबादले के बाद अब 34 आईपीएस अफसरों (34 IPS Transfer) का ट्रांसफर कर दिया है. इससे पहले आज […]

Bhopal latest news, shivraj singh chouhan change his x bio, Madhya Pradesh news, Bhopal samachar in hindi, Bhopal news hindi me, Bhopal news today, Bhopal news in hindi, Bhopal ki taja khabar, shivraj singh chouhan changed his bio on x writes bhai aur

Bhopal latest news, shivraj singh chouhan change his x bio, Madhya Pradesh news, Bhopal samachar in hindi, Bhopal news hindi me, Bhopal news today, Bhopal news in hindi, Bhopal ki taja khabar, shivraj singh chouhan changed his bio on x writes bhai aur

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election 2023) होने वाले हैं, लेकिन उससे पहले तबादलों (IAS-IPS Transfer) की झड़ी लग गई है. शिवराज सरकार (Shivraj Gov) ने देर रात 18 आईएएस अफसरों के तबादले के बाद अब 34 आईपीएस अफसरों (34 IPS Transfer) का ट्रांसफर कर दिया है. इससे पहले आज यानि सोमवार को ही 29 DSP प्रमोट कर एडिशनल SP बनाए गए हैं तो 59 ASP के ट्रांसफर किए गए हैं. गृह विभाग ने ये आदेश सोमवार को जारी कर दिए हैं.

मध्यप्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर आईएएस आईपीएस अफसरों के तबादले कर रही है. असल में, निर्वाचन आयोग (Election Commission) के आदेश के बाद ऐसे अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है, जो तीन साल से एक ही जगह पर जमे हैं. रविवार को देर रात 18 आईएएस अफसरों के तबादले के बाद अब सोमवार को सरकार ने आईपीएस अफसरों (IPS Transfer) के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए हैं. एक साथ 34 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं.

ट्रांसफर किए गए प्रमुख आईपीएस के नाम 
रतलाम के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, भोपाल के पुलिस उपायुक्त विजय खत्री का ट्रांसफर कर दिया गया है. दमोह के एसपी राकेश कुमार अब सिवनी के नए एसपी होंगे. भोपाल देहात की एसपी किरण लता केरकेट्टा का ट्रांसफर कर दिया गया है. बुरहानपुर के एसपी राहुल कुमार अब रतलाम के एसपी होंगे. वहीं पन्ना के एसपी धनराज मीना दमोह के एसपी होंगे.

अलीराजपुर एसपी पर कार्रवाई

इससे पहले 29 डीएसपी स्तर के अफसरों को प्रमोट कर उन्हें एएसपी (ASP) बनाया गया है. इसके साथ ही उनका ट्रांसफर किया गया और इसके साथ ही 59 एएसपी स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इसमें अलीराजपुर के एसपी हंसराज सिंह को भी हटा दिया गया है, उनके ट्रांसफर के पीछे अलीराजपुर में हुई सोने की सिक्कों की चोरी में टीआई और पुलिस वालों के नाम सामने आने का असर माना जा रहा है. सोने सिक्के चोरी कांड की चर्चा देशभर में हुई थी. गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. मध्य प्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हैं.

    follow google newsfollow whatsapp