MP Election 2023: मध्यप्रदेश के खरगोन में अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू हुई तो एक व्यापारी ने विरोध का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला. दुकान के बाहर शिवराज और कमल के फूल के पोस्टर पर क्रॉस लगा दिया और कमलनाथ के पोस्टर पर राइट का निशान लगा दिया. जब इसका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. व्यापारी ने यहां तक कह दिया अगर इस तरह की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो हम पार्टी चेंज कर देंगे और कांग्रेस में चले जाएंगे. वहीं बड़वाह सीएमओ ने कहा कि कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह नगर में नगरपालिका ने मुख्य मार्ग एमजी रोड पर अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू की. दुकानदारों ने नाली के ऊपर से आगे तक करीब 3 से 8 फीट तक का अतिक्रमण कर रखा था. सड़क चौड़ीकरण और निर्माण के चलते मुहिम शुरू की गई. पिछले 4 दिनों से अतिक्रमण हटाओ मुहिम चल रही है. गुरुवार को एमजी रोड पर व्यापारी गोपाल मारवाड़ी ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया.
दुकान के बाहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कमल के फूल के पोस्टर लगाए. दुकान के दाहिने और कमलनाथ का पोस्टर लगाया और उस पर राइट का निशान लगा है. बीच में कमल का फूल और दुकान के बाईं ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पोस्टर लगाया. इन दोनों पर क्रॉस का निशान लगा दिया. पोस्टर लगते ही नगर में हड़कंप मच गया. कुछ लोगों ने फोटो निकालें और कुछ ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.
CMO ने कहा- पोस्टर लगाए थे, लेकिन हटा लिये हैं…
मामले को लेकर बड़वाह नगरपालिका सीएमओ कुशल सिंह डुडवे कहना है उसने पोस्टर लगाए थे, हटा लिए हैं. वास्तव में हम रोड़ चौड़ीकरण कर रहे हैं. उन्होंने सोचा कि इस तरह की हरकत करेंगे तो ये भाग जाएंगे. कार्यवाही तो होगी. क्योंकि रोड चौड़ीकरण का टेंडर करा हुआ है. नाली मुक्त करा रहे हैं. एक करोड़ 20 लाख का टेंडर हुआ है. 6 से 8 फीट तक का अतिक्रमण कर रखा है.
वीडियो देखें…
लोगों ने कहा- प्रशासन की मनमानी का है विरोध
मामले को लेकर व्यापारी गोपाल मारवाड़ी का कहना है प्रशासन की मनमानी के विरोध में हमारा मन विरोध है. नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की जो कार्रवाई चल रही है जो अवैध रूप से अतिक्रमण बने थे मौत तो तोड़ रहे हैं. बाद में जो नाली क्लियर कर रहे हैं ये नाली कई साल पुरानी है. आज तक पानी नहीं रुका है और जहां पर पानी रुक रहा है, वहां नगरपालिका कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. हमारे अतिक्रमण को तोड़ने के कारण हमको ग्राहकी की करने में परेशानी हो रही है.
8-10 दिन से बैठे हुए हैं कोई व्यापार नहीं हो रहा, इसलिए मोहन विरोध कर रहे हैं. हमने सरकार के विरोध में ये बोर्ड लगाएं हैं. हमारी नगरपालिका में कौन सुनेगा, प्रशासन के आगे कोई क्या कर सकता है. अगर इस तरह की कार्यवाही हो नहीं रोकी गई तो हम पार्टी चेंज कर देंगे और कांग्रेस में चले जाएंगे.
ये भी पढ़े: CM शिवराज ने बगल में सचिन को बिठाया, फिर कांग्रेस के इस बड़े नेता की तारीफ की, VIDEO वायरल
ADVERTISEMENT