सीएम मोहन यादव की कैबिनेट में क्या गृहमंत्री बन सकते हैं कैलाश, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

एमपी तक

29 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 29 2023 8:16 AM)

एक चर्चा जो सबसे अधिक तेज है, वह है कैलाश विजयवर्गीय का क्या होगा. कैलाश विजयवर्गीय सीएम मोहन यादव से न सिर्फ सीनियर हैं बल्कि वे खुद मध्यप्रदेश के सीएम पद के प्रबल दावेदार भी थे.

Kailash Vijayvargiya, Kailash Vijayvargiya Statement, MP BJP, Indore News, CM Mohan Yadav

Kailash Vijayvargiya, Kailash Vijayvargiya Statement, MP BJP, Indore News, CM Mohan Yadav

follow google news

Kailash Vijayvargiya: सीएम मोहन यादव की कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग मिलेगा. इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं. सोशल मीडिया पर एक सूची भी तरह-तरह से वायरल हो रही है, जिस पर किस कैबिनेट मंत्री को कौन सा विभाग मिल सकता है, उसके बारे में बताया गया है.लेकिन एक चर्चा जो सबसे अधिक तेज है, वह है कैलाश विजयवर्गीय का क्या होगा. कैलाश विजयवर्गीय सीएम मोहन यादव से न सिर्फ सीनियर हैं बल्कि वे खुद मध्यप्रदेश के सीएम पद के प्रबल दावेदार भी थे. बीजेपी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि कैलाश विजयवर्गीय को उनके पद और कार्यानुभव के आधार पर दूसरा सबसे प्रमुख पद गृह मंत्रालय दिया जा सकता है.

कैलाश विजयवर्गीय ने एक दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया था. वे अपना इस्तीफा देने खुद दिल्ली पहुंचे थे जहां पर उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा था. क्योंकि बीजेपी में एक व्यक्ति और एक पद का सिद्धांत है. ऐसे में एक व्यक्ति दो अलग-अलग पदों पर बना नहीं रह सकता है. बीजेपी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि कैलाश विजयवर्गीय को मंत्रिमंडल में बड़ी जगह देने से पहले उनसे ये इस्तीफा लिया गया है.

ऐसे में लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कैलाश विजयवर्गीय को यदि सीएम नहीं बनाया है तो अब उनको गृहमंत्री बनाकर एडजस्ट करने की पूरी कोशिश की जाएगी. कैलाश विजयवर्गीय का जिस तरह का राजनीतिक अनुभव है, ऐसे में गृहमंत्री के रूप में सीएम मोहन यादव को भी एक कद्दावर साथी की जरूरत होगी, क्योंकि सीएम मोहन यादव भले ही तीन बार से विधायक हैं और पिछली शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे लेकिन राजनीतिक अनुभव कैलाश विजयवर्गीय से काफी कम है, ऐसे में बीजेपी अपनी मध्यप्रदेश की टीम को युवा मुख्यमंत्री और अनुभवी गृहमंत्री के जरिए बैलेंस करने की कोशिश करेगी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ये सूची, एमपी तक नहीं करता पुष्टि

1. कैलाश विजयवर्गीय – गृह मंत्री
2. प्रहलाद पटेल – लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग मंत्री
3. राकेश सिंह – शहरी विकास व आवास मंत्री
4. विश्वास सारंग – संसदीय कार्य व भोपाल गैस त्रासदी पुनर्वास मंत्री
5. प्रदुम्न सिंह तोमर – स्वास्थ्य मंत्री
6. तुलसी सिलावट – ऊर्जा मंत्री
7. ऐदल सिंह कंसाना – कृषि मंत्री
8. कुं.विजय शाह – वित्त मंत्री
9. निर्मला भूरिया – अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री
10. संपतिया उईके – महिला बाल विकास मंत्री
11. गोविंद सिंह राजपूत – चिकित्सा शिक्षा मंत्री
12. करण सिंह वर्मा – जल संसाधन मंत्री
13. इंदर सिंह परमार – राजस्व व परिवहन मंत्री
14. राव उदयप्रताप सिंह – उद्योग मंत्री
15. नारायण कुशवाह – वन मंत्री
16. नागर सिंह चौहान – पशुपालन मंत्री
17. चैतन्य कश्यप – श्रम मंत्री
18. राकेश शुक्ला – खेल युवा कल्याण व तकनीकी शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव अचानक फिर पहुंचे दिल्ली, क्या विभागों के बंटवारे की दूर होगी अड़चन?

    follow google newsfollow whatsapp