लाड़ली बहना योजना चलेगी या नहीं! CM मोहन यादव ने विधानसभा में बता दिया पूरा प्लान

लाड़ली बहना योजना चलेगी या नहीं, इसे लेकर गुरुवार को विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के बीच काफी बहस हुई. जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने अपने बयान के जरिए बड़े संकेत दिए हैं.

mohan yadav mp new cm, Mohan Cabinet Expansion, CM Mohan Yadav, Delhi cabinet meeting, madhya pradesh new cm, mp new chief minister, mohan yadav mp cm, shivraj singh chauhan, ex cm mp, Shivraj Singh Chauhan News, mp news, Madhya Pradesh Shivraj Singh

mohan yadav mp new cm, Mohan Cabinet Expansion, CM Mohan Yadav, Delhi cabinet meeting, madhya pradesh new cm, mp new chief minister, mohan yadav mp cm, shivraj singh chauhan, ex cm mp, Shivraj Singh Chauhan News, mp news, Madhya Pradesh Shivraj Singh

follow google news

CM Mohan Yadav Statement: सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश विधानसभा के अंदर लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़े संकेत दे दिए. सीएम मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित बीजेपी की सभी लोकप्रिय योजनाएं चलेंगी और उनको बंद नहीं किया जाएगा. लेकिन जब विपक्षी कांग्रेसी विधायक रामनिवास रावत ने स्पष्ट पूछा कि आप लाड़ली बहना योजना पर बताएं कि वो चलेगी या नहीं तो इस पर सीएम मोहन यादव ने तो कोई जवाब नहीं दिया बल्कि इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये मोदी की गारंटी वाली सरकार है और मोदी की गारंटी वाली हर योजना चलेगी. लाड़ली बहना योजना भी चलेगी.

लेकिन विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस, सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना को लेकर दिए गए इन बयानों से संतुष्ट नहीं हुए. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता हेमंत कटारे सहित अन्य कांग्रेसी विधायकों ने अंदेशा जताया है कि मोहन यादव की सरकार लाड़ली बहना योजना को संचालित नहीं करेगी.

अगर इनका इरादा लाड़ली बहना योजना को चलाए रखने का होता तो राज्यपाल के अभिभाषण में लाड़ली बहना योजना का जिक्र होता, जबकि केंद्र और राज्य की तमाम योजनाओं का जिक्र हुआ लेकिन लाड़ली बहना योजना का जिक्र नहीं किया गया.

विधानसभा में क्या बोले सीएम मोहन यादव

कांग्रेसी विधायकों ने आरोप लगाए हैं कि मोहन यादव की बीजेपी सरकार जानबूझकर लाड़ली बहना योजना को लेकर कोई स्पष्ट बयान या रुख सामने नहीं रख रही है. लाड़ली बहना योजना के सहारे ही बीजेपी सत्ता में आई है और उन्होंने जो वादा सवा करोड़ महिलाओं से किया था, अब वे उससे पीछे हटते नजर आ रहे हैं. वहीं बीजेपी के सभी विधायकों और सीनियर लीडर्स ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है. लाड़ली बहना योजना सहित सभी प्रमुख योजनाएं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव दिल्ली लेकर आ रहे 20 विधायकों की सूची? जेपी नड्‌डा और अमित शाह के सामने रखेंगे

महिलाओं को नहीं मिल रहा 450 रुपए में सिलेंडर: कांग्रेस MLA

कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने विधानसभा में आरोप लगाए कि बीजेपी ने चुनाव से पहले सवा करोड़ महिलाओं से वादा किया था कि उनको 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे लेकिन एक बार देने के बाद अब महिलाओं को दिक्कत आ रही है. सवा करोड़ में से सिर्फ 22 लाख महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिला है, शेष को नहीं मिला है. ये आरोप कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने मोहन यादव सरकार पर लगाए हैं, जबकि सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है.

ये भी पढ़ें CM मोहन यादव की कैबिनेट में कौन हो सकते हैं मंत्री, सूची हो गई दिल्ली में लीक? ये नाम आए सामने

    follow google newsfollow whatsapp