कैबिनेट को लेकर दिल्ली की बैठक में क्या हुआ, खुद CM मोहन यादव ने कर दिया खुलासा

एमपी तक

18 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 18 2023 3:59 PM)

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही अटकलों पर सीएम मोहन यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया है कि वह दिल्ली किस काम से गए थे और ये भी कहा कि मंत्रिमंडल का गठन भी होगा, लेकिन बैठक में इस पर क्या बातचीत हुई, इसे लेकर उन्होंने कुछ भी साफ-साफ कहने से इनकार कर दिया.

guna bus accident, mp accident, Guna bus tragedy, mp news, guna bus accident, madhya pradesh news, सीएम मोहन यादव, गुना बस हादसा, गुना दुर्घटना, गुना सड़क हादसा

guna bus accident, mp accident, Guna bus tragedy, mp news, guna bus accident, madhya pradesh news, सीएम मोहन यादव, गुना बस हादसा, गुना दुर्घटना, गुना सड़क हादसा

follow google news

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही अटकलों पर सीएम मोहन यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया है कि वह दिल्ली किस काम से गए थे और ये भी कहा कि मंत्रिमंडल का गठन भी होगा, लेकिन बैठक में इस पर क्या बातचीत हुई, इसे लेकर उन्होंने कुछ भी साफ-साफ कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह विकास के मुद्दों को लेकर दिल्ली गए थे. जब उनसे पूछा गया कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब तक होगा तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

विधानसभा में विधायक की शपथ लेने के बाद सीएम मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली विकास के मामलों में बात करने गया था. सीएम ने कहा- ‘मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनते हैं तो मंत्रिमंडल का गठन भी होता है. उसमें हमारा जो सिस्टम है और विचार-विमर्श का प्लेटफार्म है, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी, गृहमंत्री जी और अन्य वरिष्ठ जनों से विचार-विमर्श करके प्रदेश ईकाई भी चर्चा की जाती है. हमारा समृद्ध विधायक दल है और समृद्ध लोग हैं.”

सांसद से विधायक बने नेताओं को मिलेगी कैबिनेट में तरजीह

बता दें कि मध्य प्रदेश में सीएम मोहन कैबिनेट का विस्तार मंगलवार को शाम 5 बजे मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. इसमें 20-22 विधायक शामिल होंगे. इसमें सांसद से विधायक बने नेताओं को तरजीह दी जाएगी. इसमें रीति पाठक, राव उदयप्रताप, प्रहलाद सिंह पटेल के साथ ही कैलाश विजयवर्गीय मंत्री बनेंगे. इसके साथ ही नए चेहरों को भी मौका दिया जाएगा.

ये भी पढ़िए: करारी हार के बाद गोविंद सिंह ने लिया राजनीति से संन्यास, उत्तराधिकारी पर कही ये बड़ी बात

अब शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया

मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले बीजेपी आलाकमान ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया है. माना जा रहा है कि उनके साथ भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होगी और मंत्रियों के नाम फाइनल किए जाएंगे. बता दें कि रविवार की शाम दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर हुई सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ बैठक हुई, जिसमें मध्य प्रदेश के सारे दिग्गज नेता मौजूद थे, लेकिन पूर्व सीएम शिवराज इस बैठक में मौजूद नहीं थे. ऐसे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

ये भी पढ़िए: कुर्सी जाने के बाद क्यों दिल्ली जा रहे शिवराज, क्या मिलने वाली है नई जिम्मेदारी! कर दिया इशारा

विधायकों को दिलाई गई शपथ

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ मुलाकात की है. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव और विधायक कैलाश विजयवर्गीय, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल मौजूद रहे थे. बता दें कि इससे पहले आज यानि सोमवार को विधानसभा पहला सत्र शुरू हुआ और प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने विधायकों को शपथ दिलाई. यह दो दिन चलेगा मंगलवार को भी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.

    follow google newsfollow whatsapp