कमलनाथ के गढ़ पहुंचे CM मोहन यादव एक्शन में, बता दिया लापरवाही हुई तो कलेक्टर भी नहीं बचेंगे

पवन शर्मा

19 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 19 2023 3:50 PM)

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को अचानक कमलनाथ के गढ़ पांढुर्ना पहुंचे, पांढुर्ना नया जिला है और ये छिंदवाड़ा से अलग बनाया गया है, विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में हार के बावजूद यहां पर कांग्रेस को अच्छी बढ़त के साथ जीत मिली थी.

CM Mohan Yadav in action, Ladli Bahna Yojna, first meeting of police, strictness, crime, criminals, crackdown, MP Police, DGP, police officers, CM meeting, mp news, madhya pradesh news, cm mohan yadav

CM Mohan Yadav in action, Ladli Bahna Yojna, first meeting of police, strictness, crime, criminals, crackdown, MP Police, DGP, police officers, CM meeting, mp news, madhya pradesh news, cm mohan yadav

follow google news

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को अचानक कमलनाथ के गढ़ पांढुर्ना पहुंचे, पांढुर्ना नया जिला है और ये छिंदवाड़ा से अलग बनाया गया है, विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में हार के बावजूद यहां पर कांग्रेस को अच्छी बढ़त के साथ जीत मिली थी. जिले के ग्राम पाठई पहुंचे सीएम मोहन यादव ने जन संवाद कार्यकम किया, जिसमें कहा कि आपसे मेरा भाई बहन का रिश्ता है. लेकिन नए सीएम पूरे एक्शन में नजर आए. मंच से सीएम मोहन यादव ने कहा- ‘जमीन नामांतरण मामले में पटवारी लापरवाही करेगा कलेक्टर साहब ध्यान रखना आप पर भी कार्रवाई करूंगा और पटवारी पर कार्रवाई तो होगी ही.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा में सीएम मोहन ने कहा- ‘शासन की लाडली बहना योजना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सभी योजना जारी रहेगी.’ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साफ कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन किया जा रहा है. कौन क्या बोलता है. इससे मुझे कोई फर्क नही पड़ता. लाउडस्पीकर मामले में जितनी ध्वनि निश्चित है उसके अनुसार नियम का पालन होना चाहिए.’

सीएम ने कहा- ‘भोपाल से चल कर आपके बीच आया हूं और यह एक शुरुआत है. हम आगे भी ऐसे ही आपके बीच लगातार आते रहेंगे. ‘जन संवाद’ का यह सिलसिला निरंतर चलता रहेगा.’

कौन क्या कहता है, मुझे फर्क नहीं पड़ता: मोहन यादव

सीएम यादव ने जनसंवाद कार्यक्रम से पहले हैलीपैड पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साफ कहा, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन किया जा रहा है. कौन क्या बोलता है इससे मुझे इससे कोई फर्क नही पड़ता.’ असल में, सीएम मोहन यादव धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाने के सवाल पर जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि जितनी ध्वनि निश्चित है. उसके अनुसार नियम का पालन होना चाहिए. शासन की लाडली बहना योजना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सभी योजना जारी रहेगी.

ये भी पढ़िए: शिवराज ने CM मोहन यादव से लगा ली ये बड़ी उम्मीद, नए सीएम पर पहली बार खुलकर रखी बात

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर साध गए चुप्पी

मंत्रिमंडल विस्तार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि एक-दो दिन में मंत्रिमंडल विस्तार होना है, इसे लेकर चर्चा गर्म है. बता दें कि जानकारी के मुताबिक, सीएम ग्राम पाठई से ग्राम रंजना गए. जहां पर उन्होंने अपने गुरु विवेक जी महाराज से मुलाकात की. उसके बाद सीएम भोपाल के लिये रवाना हो गए.

    follow google newsfollow whatsapp