CM शिवराज ने BJP में ये किसको ज्वॉइन करा दिया? कांग्रेस जिसे बता रही सेक्स रैकेट का मुजरिम

रवीशपाल सिंह

02 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 2 2023 9:39 AM)

mp politics: बीजेपी में हरदा के रामकृष्ण पटेल को सीएम शिवराज सिंह चौहान के निवास पर पार्टी में शामिल कराया गया. हरदा से ही आने वाले कृषि मंत्री कमल पटेल की अनुशंसा पर ऐसा किया गया. रामकृष्ण पटेल इससे पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल थे लेकिन रामकृष्ण पटेल के बीजेपी में शामिल होते ही एक […]

mp politics ramkrishna patel, kamal patel mp news

mp politics ramkrishna patel, kamal patel mp news

follow google news

mp politics: बीजेपी में हरदा के रामकृष्ण पटेल को सीएम शिवराज सिंह चौहान के निवास पर पार्टी में शामिल कराया गया. हरदा से ही आने वाले कृषि मंत्री कमल पटेल की अनुशंसा पर ऐसा किया गया. रामकृष्ण पटेल इससे पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल थे लेकिन रामकृष्ण पटेल के बीजेपी में शामिल होते ही एक बड़ा तमाशा खड़ा हो गया. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि जिस राम कृष्ण पटेल को बड़े धूमधाम से बीजेपी में शामिल किया गया है, वह तो सेक्स रैकेट का मुजरिम है, जिसे कोर्ट द्वारा 3 साल की सजा सुनाई जा चुकी है.

कांग्रेस लगातार ट्वीट करके बीजेपी को अब इस मामले में घेरने की कोशिश कर रही है. मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने साथ रामकृष्ण पटेल को लेकर सीएम हाउस पहुंचे और वहां लेकर जाकर उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई. शुरू में बीजेपी ने इसे प्रचारित कर कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बता दिया लेकिन जैसे ही अन्य तथ्य सामने आए बीजेपी नेताओं ने चुप्पी साध ली.

कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है. मंगलवार सुबह ही बीजेपी के नेताओं ने एक कमेटी बनाई थी, जिसे तय करना था कि बीजेपी में शामिल होने वाले नेता का बैकग्राउंड साफ-सुथरा हो. इस कमेटी में खुद कृषि मंत्री कमल पटेल भी हैं और वो ही कमल पटेल शाम को सीएम हाउस ले जाकर रामकृष्ण पटेल को बीजेपी में शामिल करा देते हैं जो सेक्स रैकेट के मामले में 3 साल की सजा पा चुका है.

कौन है रामकृष्ण पटेल

कांग्रेस के पूर्व विधायक स्वर्गीय नन्हे सिंह पटेल के सुपुत्र हैं रामकृष्ण पटेल. गुर्जर समाज से आते हैं और उसमें इनकी गहरी पैठ बताई जाती है. बताया जा रहा है कि 18 दिसंबर 2017 को भोपाल अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने रामकृष्ण पटेल को 3 साल की सजा सुनाई थी. तब रामकृष्ण पटेल हरदा जिले की ग्राम पंचायत रन्हाई से सरपंच थे. सजा होने के बाद 2018 में उन्हें सरपंच पद से निलंबित कर दिया गया था. सजा होने के बाद रामकृष्ण पटेल को जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- MP NEWS: देश में बढ़ती हिंसा के लिए कमलनाथ ने बताया BJP को जिम्मेदार, ट्वीट कर बोली ये बड़ी बात

    follow google newsfollow whatsapp