CM शिवराज का कमलनाथ पर हमला, बोले- ‘वे बोलेंगे लाल किला और कुतुब मीनार उन्होंने बनवाए’

हिमांशु शिवा

11 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 11 2023 1:39 AM)

PM Modi Visit:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) गुरूवार दोपहर बाद सागर पहुंचे. उन्होंने यहां पर ढाना (dhana) हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm modi) की सभा के लिए तैयार हो रहे मंच व डोम सहित तमाम व्यवस्थाओं का नरीक्षण किया. इसके अलावा वे बड़तूमा में​संत रविदास मंदिर भूमिपूजन निर्माण स्थल भी […]

Shivraj Singh Chauhans taunt on Kamal Nath Shivrajs taunt if you ask he will say Red Fort Qutub Minar has also been built by Kamal Nath On the question of media Shivraj targeted Kamal Nath Kamnath and Congress media in-charge KK Mishra KK Mishra gave

Shivraj Singh Chauhans taunt on Kamal Nath Shivrajs taunt if you ask he will say Red Fort Qutub Minar has also been built by Kamal Nath On the question of media Shivraj targeted Kamal Nath Kamnath and Congress media in-charge KK Mishra KK Mishra gave

follow google news

PM Modi Visit:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) गुरूवार दोपहर बाद सागर पहुंचे. उन्होंने यहां पर ढाना (dhana) हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm modi) की सभा के लिए तैयार हो रहे मंच व डोम सहित तमाम व्यवस्थाओं का नरीक्षण किया. इसके अलावा वे बड़तूमा में​संत रविदास मंदिर भूमिपूजन निर्माण स्थल भी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। ढाना हवाई पट्टी पर उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर मंदिर निर्माण व पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

सागर (sagar) में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्य्रक्रम से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर भी तंज कसा, प्रस्तावित संत रविदास मंदिर को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाये गए सवाल को लेकर जब उनसे पूछा तो उन्होंने जबाब देते हुए कहा, कांग्रेसियों से पूछा जाए तो वे यही कहेंगे कि लाल किला और कुतुब मीनार भी (Shivraj Singh Chauhans taunt on Kamal Nath) कमलनाथ ने बनवाए हैं.    

कैसा बनेगा संत शिरोमणि रविदास मंदिर?

सागर की धरती नया इतिहास रचा जा रहा है. संत शिरोमणि संत रविदास महाराज जीवन मूल्यों समरसता के लिए, भारतीय संस्कृति के लिए अद्भुत काम किया है. मंदिर और स्मारक निर्माण की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. हम सौभाग्यशाली हैं, भूमिपूजन के लिए हमारे वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पधार रहे हैंं. सीएम ने आगे बताया कि मंदिर नागर शैली में 10 हजार वर्गफीट में बनेगा, इंटरप्रिटेशन म्यूजियम बनेगा, संस्कृति एवं रचनात्मक विशेषता के साथ संत शिरोमणि के दर्शन को प्रदर्शित करने वाली एक विशेष शैली के म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा. इसमें 4 गैलरी स्थापित की जाएंगी. जो उनके जीवन पर दर्शन पर अध्ययन करना चाहेंगे उनके लिए भक्त निवास का निर्वाण होंगा. भोजन के लिए 15 हजार वर्गफीट में भोजन की व्यवस्था, भोजनालय, फूडकोर्ट, प्रवेश द्वार के पास, म्यूरल्स के माध्यम से जीवन का चित्रण किया जाएगा. दो भव्य प्रवेश द्वार होंगे, सीसीटीवी, लाइटिंग होगी.

कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना

के के मिश्रा (मीडिया विभाग कांग्रेस)-फिर रविदास जी के मंदिर की बात की रविदास जी के नाम पर वोट चाहिए तो सागर में रविदास जी के मंदिर बनाने की बात की जा रही है. 4 महीने में क्या मंदिर बन जाएगा. रविदास जी का 18 सालों में क्यों नहीं बना यही शिवराज सिंह जी हैं. जो मंदिर के नाम पर वोटों की फसल काटते हैं. 10 साल पहले जब लंका गए थे लंका में कह कर आए थे कि मैं सीता माता का मंदिर बनाऊंगा कहां है भाई सीता माता का मंदिर यह फरेब इस सागर की सरजमी पर मुख्यमंत्री जी फिर कर रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp