कांग्रेस के आरोप, ‘गंगा-जमुना तहजीब वाले भोपाल में धार्मिक उन्माद का जहर बो रहा है मनोज मुंतशिर’

MP Politics: बॉलीवुड के फेमस गीतकार मनोज मुंतशिर इन दिनों मध्यप्रदेश की राजनीति के केंद्र में आ गए हैं. दरअसल बीते दिनों भोपाल में आयोजित गौरव दिवस के कार्यक्रम में उन्होंने भोपाल के इतिहास और भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल करने और नवाब दोस्त मोहम्मद खां को लेकर टिप्पणी करने के मामले में अब वे […]

MP Congress, Manoj Muntashir, Bhopal Gaurav Divas, Bhopal News, MP Politics

MP Congress, Manoj Muntashir, Bhopal Gaurav Divas, Bhopal News, MP Politics

follow google news

MP Politics: बॉलीवुड के फेमस गीतकार मनोज मुंतशिर इन दिनों मध्यप्रदेश की राजनीति के केंद्र में आ गए हैं. दरअसल बीते दिनों भोपाल में आयोजित गौरव दिवस के कार्यक्रम में उन्होंने भोपाल के इतिहास और भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल करने और नवाब दोस्त मोहम्मद खां को लेकर टिप्पणी करने के मामले में अब वे कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने मनोज मुंतशिर को गंगा-जमुना तहजीब वाले भोपाल में धार्मिक उन्माद का जहर घोलने वाला करार दे दिया है तो वहीं भोपाल हिस्ट्री फोरम नाम की संस्था ने मनोज मुंतशिर को इस मामले में लीगल नोटिस भेज दिया है.

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी मंदिर के नीचे से मस्जिद और मस्जिद के नीचे से मंदिर खोज लाते हैं, अब ऐसे ही एक ओर मनोज भाई मार्केट में आए हैं जो भोपाल की फिजाओं में धर्म-जात का जहर घोल रहे हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि किसी को भी ऐसी बातें नहीं बोलना चाहिए, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे.

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी को मनोज मुंतशिर को पुरातत्व विभाग का डायरेक्टर और चीफ बना देना चाहिए. सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाए कि बीजेपी और बीजेपी से जुड़े लोग इतिहास को मिटाने और नया इतिहास गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

गीतकार को देना होगी इस लीगल नोटिस का जवाब
भोपाल हिस्ट्री फोरम नाम की संस्था ने गीतकार मनोज मुंतशिर को लीगल नोटिस भेजा है. इसमें बताया गया है कि मनोज मुंतशिर को भोपाल गौरव दिवस पर दिए गए बयानों को लेकर नोटिस जारी किया गया है. भोपाल रियासत के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खां को आतंकी और भोपाल रियासत के संस्थापक दोस्त मोहम्मद खां को लुटेरा कहने पर नोटिस भेजा गया है. जारी नोटिस में लिखा गया कि अपने कथन को ऐतिहासिक रूप से प्रमाणित करें. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें एक महीने में भोपाल आकर सार्वजनिक रूप से घोषणा करनी होगी कि उन्होंने भोपाल दिवस समारोह के दौरान जो भी कहा वो असत्य और भ्रामक था.

ये भी पढ़ेंपीएससी ने हटाए सवाल तो दिग्विजय सिंह को आया गुस्सा, MPPSC सदस्यों को कह दिया अनपढ़

    follow google newsfollow whatsapp