CM शिवराज सिंह के क्षेत्र बुधनी में कांग्रेस ने लगाई सेंध, इस नेता ने दिया BJP को बड़ा झटका

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने सेंध मारी करते हुए बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. सीएम के क्षेत्र बुधनी से बड़ा काफिला लेकर निकले ग्राम छापरी से युवा नेता राजेश पटेल बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचे और कांग्रेस की सदस्यता […]

Congress impacts CM Shivraj Singh Chauhan seat budhni Rajesh Patel deals major blow to BJP

Congress impacts CM Shivraj Singh Chauhan seat budhni Rajesh Patel deals major blow to BJP

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने सेंध मारी करते हुए बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. सीएम के क्षेत्र बुधनी से बड़ा काफिला लेकर निकले ग्राम छापरी से युवा नेता राजेश पटेल बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचे और कांग्रेस की सदस्यता ली. उन्हें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई. राजेश पटेल के वाहनों का करीब 100 गाड़ियों का काफिला, जिसमें कांग्रेस के झंडे लगे हुए थे. उसके साथ रवाना हुए और भोपाल पहुंचे. युवा नेता राजेश पटेल बीजेपी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, सीएम शिवराज की विधानसभा क्षेत्र बुधनी में आने वाले ग्राम छापरी से युवा नेता राजेश पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई. भोपाल के लिए बड़ी संख्या में वाहनों का काफिला रवाना हुआ.

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, इस पूर्व सांसद ने छोड़ी पार्टी, बुधनी के बड़े नेता ने भी दिया इस्तीफा

हमारे साथ 100 वाहनों का काफिला चला: राजेश पटेल

युवा नेता राजेश पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए दावा किया कि आदिवासी और दलित ये लोग हमारे साथ है. और 100 से अधिक वाहनों का काफिला हमारा है. हम सभी करीब 1500 लोग भोपाल में जा रहे हैं. वाहनों का काफिला भोपाल की ओर रवाना हुआ तो लोग देखते रह गए. राजेश पटेल के परिवार के लोग लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं.

राजेश पटेल का काफिला देखकर लोग रह गए हैरान, देखें वीडियो

Loading the player...
ये भी पढ़ें: इस महिला नेता ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, बोलीं- लडूंगी चुनाव, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

काफिला ज्यादातर कांग्रेसी

भारतीय जनता पार्टी के सीहोर जिला अध्यक्ष रवि मालवीय से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा- राजेश पटेल की जानकारी मुझे लगी है. उनके पिताजी श्रीराम पटेल और उनका पूरा परिवार हमारे साथ है. जो गाड़ियों के काफिले की बात कही जा रही है. सोशल मीडिया पर जो चल रहा है ऐसा नहीं है उसमें अधिकतर लोग कांग्रेसी ही हैं.

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले BJP को एक और बड़ा झटका, अब इस महिला नेता ने छोड़ी पार्टी, कहां जाएंगी, जानें?

बालाघाट में बीजेपी को बड़ा झटका

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है. अब इसमें बालाघाट से बीजेपी के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने बीजेपी को जोर का झटका देते हुए आज (20 सितंबर) कांग्रेस का दामन थाम लिया. इससे पहले बालाघाट से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे ने कांग्रेस ज्वाइन की थी. दोनों नेता अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं. पूर्व सांसद बोध सिंह भगत के कांग्रेस में शामिल होने को बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp