कांग्रेस नेता जीतू पटवारी मुश्किल में, MP-MLA कोर्ट ने कई आरोपों में ठहराया दोषी

हेमेंदर शर्मा

01 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 1 2023 11:17 AM)

MP News: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी विधानसभा चुनावों से पहले बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. जीतू पटवारी को MP/MLA कोर्ट ने 2009 के मामले में दोषी ठहराया है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी समेत उनके सहयोगियों को शासकीय कार्य में बाधा डालने और बलवे समेत कई आरोपों में दोषी ठहराया गया है. जानकारी के मुताबिक […]

rau vidhansabha, mp news, jitu patwari, madhu verma, indore, Madhya Pradesh congress, Madhya Pradesh election result 2023, election result madhya pradesh, assembly election result, Madhya Pradesh chunav, result of madhya pradesh election, election

rau vidhansabha, mp news, jitu patwari, madhu verma, indore, Madhya Pradesh congress, Madhya Pradesh election result 2023, election result madhya pradesh, assembly election result, Madhya Pradesh chunav, result of madhya pradesh election, election

follow google news

MP News: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी विधानसभा चुनावों से पहले बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. जीतू पटवारी को MP/MLA कोर्ट ने 2009 के मामले में दोषी ठहराया है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी समेत उनके सहयोगियों को शासकीय कार्य में बाधा डालने और बलवे समेत कई आरोपों में दोषी ठहराया गया है. जानकारी के मुताबिक उन्हें कुछ ही देर में सजा सुनाई जाएगी.

मध्य प्रदेश के एमएलए कोर्ट ने जीतू पटवारी को 2009 के मामले में दोषी ठहराया है. उनके खिलाफ 2009 में शासकीय कार्य में बाधा,बलवे समेत अन्य धाराओं में राजगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया था. कोर्ट में लंबे समय से चल रहे इस मामले में कुल 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अब उन्हें दोषी ठहराया गया है.

जानें पूरा मामला?
1 सितंबर 2009 को युवा कांगेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों, बिजली, पानी जैसे मुददों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया था. कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन में जीतू पटवारी समेत दिग्विजय सिंह जैसे नेता शामिल थे. इस प्रदर्शन के दौरान पथराव हुआ था और कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ की गई थी. इस मामले में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय, कांग्रेस नेता चंदर सिंह सौंधिया, पंकज यादव पचोर, बब्लू दुबे, सुल्तान सिंह, घनश्याम वर्मा सहित कुल 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

दिग्विजय सिंह के सिर में चोट
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट पर किया जा रहा है ये विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया. इस दौरान पुलिस एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई थी. विरोध-प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को भी सिर में चोट आई थी. इस मामले में जीतू पटवारी और उनके समर्थकों पर आईपीसी की धारा 147, 148, 353, 336 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इस समय जीतू पटवारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे.

    follow google newsfollow whatsapp