MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव मुहाने पर हैं. ऐसे में प्रदेश में इस समय आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से बढ़ रहा है. कोई भी नेता किसी से भी पीछे नहीं रहना चाहता है. बीते दिनों चंदेरी में आयेाजित महिला सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस विधायक को लेकर कहा गया कि ’10 साल से यहां कांग्रेस का विधायक बैठा हुआ है, और कुछ गलतियां तो हमारी भी थी. इस बयान पर अब स्थानीय विधायक ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को खरी- खोटी सुना दी हैं. इसके साथ ही विधायक ने सिंधिया को खुला चैंलेज कर दिया.
ADVERTISEMENT
दरअसल, अशोकनगर जिले में कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा आई हुई थी. इस दौरान शहर में एक सभा का आयोजन किया गया. जहां चंदेरी से कांग्रेस के विधायक गोपाल सिंह चौहान को गुस्सा आ गया और मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया का बिना नाम लिए कहा “कि हम विधायक जब से हैं, जब तुम पैदा भी नहीं हुए थे. हम कांग्रेस की वजह से विधायक हैं किसी महाराज या राजा की चमचागिरी की वजह से नहीं,
ये भी पढ़ें: BJP कार्यालय बना राजनीति का अखाड़ा, सांसद-विधायक आमने सामने, कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा
सिंधिया को विधायक का खुला चैंलेज
विधायक गोपाल सिंह चौहान का गुस्सा यहीं नहीं रूका उन्होंने आगे कहा “कि हम विधायक थे कांग्रेस के पंजे की वजह से किसी महाराज या राजा की चमचागिरी की वजह से नहीं थे. मैं 20 साल जनता के आशीर्वाद से जनपद अध्यक्ष रहा और तीन बार हाथ के पंजे और सोनिया गांधी, इंदिरा गांधी की पार्टी से विधायक हूं. मैं किसी की चमचागिरी की वजह से विधायक नहीं हूं. इस दौरान मंच से सिंधिया को चैलेंज करते हुए कहा कि ताकत हो तो लगा लेना. अगर मुझमें ताकत होगी तो फिर से जीत जाऊंगा. जितने तलवे चाट सकते हो चाट लो शिवराज सिंह के, तीन महीने बाद हम बताएंगे, हमारी सरकार आएगी, हमारी सत्ता आएगी.
क्या पूरा मामला?
दरअसल कुछ समय पहले चंदेरी विधानसभा में लाडली बहना कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने चंदेरी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा था कि चंदेरी में 10 साल से कांग्रेस पार्टी से विधायक बैठा हुआ है और कुछ गलतियां तो हमारी भी रही थी होगी. जो आज वहां कांग्रेस का विधायक बैठा है. इसी बयान के बाद कांग्रेस विधायक का गुस्सा भरे मंच से फूट गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, क्या मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर बन गई बात?
ADVERTISEMENT