मध्यप्रदेश की 230 में से 136 सीटों पर तय हुए मुकाबले, जानिए कौन किसे दे रहा टक्कर?

एमपी तक

20 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 20 2023 9:42 AM)

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही होने के बाद कई सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है. इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने आ चुके हैं. कांग्रेस ने पहली सूची में 144 तो दूसरी में […]

mp election 2023,mp assembly election 2023,mp election,mp elections 2023,madhya pradesh election 2023,mp election news,mp election 2023 date,mp election 2023 opinion poll,election 2023,mp assembly elections 2023,assembly election 2023,madhya pradesh

mp election 2023,mp assembly election 2023,mp election,mp elections 2023,madhya pradesh election 2023,mp election news,mp election 2023 date,mp election 2023 opinion poll,election 2023,mp assembly elections 2023,assembly election 2023,madhya pradesh

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही होने के बाद कई सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है. इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने आ चुके हैं. कांग्रेस ने पहली सूची में 144 तो दूसरी में 88 नामों की घोषणा कर दी है. लेकिन इन 88 में 3 सीटों पर रिव्यू किया गया हैं, जिनको पहले टिकट दिया गया था. उन्हें बदल कर दूसरे प्रत्याशी उतारे गए. इस प्रकार कांग्रेस की तरफ से दूसरी सूची में 85 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं.

वहीं बीजेपी अब तक कुल 4 सूचियां जारी कर चुकी है. जिनमें 136 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही अब 230 में 136 सीटों पर मुकाबले फाइनल हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के साथ ही बसपा, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच ही है.

यहां देखें कांग्रेस की पूरी लिस्ट…

कांग्रेस ने ली बड़ी बढ़त

दरअसल, कांग्रेस की तरफ से दावे किये जा रहे थे कि कांग्रेस सबसे पहले अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी, लेकिन इस रेस में बीजेपी ने कांग्रेस से बाजी मार ली थी. सबसे पहले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 17 अगस्त को नामों की पहली सूची जारी की थी, दूसरी सूची 25 सितंबर को जारी की थी. अब तक कुल 136 नामों की ही घोषण हो पाई है, तो वहीं अब कांग्रेस ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर बीजेपी से खासी बढ़त हासिल कर दी. कांग्रेस ने दो ही सूचियों में अपने 1 सीट को छोड़कर सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

    follow google newsfollow whatsapp