दिग्विजय सिंह ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से क्यों कहा, ‘हमारा दरवाजा उनके लिए हमेशा के लिए बंद’, ये है वजह

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस खासी एक्टिव नजर आ रही है. खास तौर पर पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह बीजेपी पर हमलावर हैं.

High Court mp Digvijay Singh significant relief Guru Golwalkar controversy

High Court mp Digvijay Singh significant relief Guru Golwalkar controversy

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस खासी एक्टिव नजर आ रही है. खास तौर पर पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह बीजेपी पर हमलावर हैं. आज वे ग्वालियर पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से टिकट के दावेदारों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि सर्वे के आधार पर ही टिकट दिया जाएगा. उन्होंने टिकट के दावेदारों के सक्रिय न होने पर तंज कसते हुए कहा “कि उनसे कहो जल्दी ठीक हो जाओ, बीमार मत बैठो, काम में लगो.

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा “कि आज मंच से नीचे देखने पर मुझे वो चेहरे दिखाई नहीं दे रहे हैं, जो टिकट मांग रहे थे यहां से! कहां हैं वो?…कहां हैं वो? यही तुम्हारी वफादारी है कांग्रेस के प्रति? कांग्रेस के प्रति ऐसे लोगों को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता. उन्होंने आगे कहा ” वो सारे कांग्रेसी जो टिकट मांग रहे थे और जो घर बैठे हैं, ऐसे लोगों के लिए दिग्विजय सिंह का द्वार हमेशा के लिए बंद है” मैंने और कांग्रेस पार्टी ने इसीलिए सर्वे कराया था और उसी आधार पर टिकट दिया गया है”

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा ” ये चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच नहीं है. बल्कि ये चुनाव गदार और वफादार के बीच है, ये चुनाव धनबल और जनबल के बीच है.

दिग्विजय ने EVM पर उठाए सवाल

ग्वालियर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से ईवीएम मशीन के बहाने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. उनका कहना था कि भाजपा जो है बेईमानी करती है. ये वोटर लिस्ट में बेईमानी करती है, यह मशीन में भी गड़बड़ी करते हैं, पूरे विश्व में ईवीएम से चुनाव नहीं होते यहां तक की पाकिस्तान बांग्लादेश में भी उपयोग में नहीं लाई जाती है, लेकिन ठीक है हम उसको बर्दाश्त करेंगे. ईवीएम मशीन चलाने वाले का आदेश नहीं मानती है वह उसका आदेश मानती है जो उसके अंदर चिप और सॉफ्टवेयर डला होता है.

ये भी पढ़ें: निशा बांगरे ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस के चुनाव में 150 सीट जीतने के दावे को क्यों बताया चमत्कार? जानें

    follow google newsfollow whatsapp