MP Election 2023: कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बीते दिन इंदौर में थे और इस दौरान उन्होंने उन सीटों के बारे में मीडिया से विस्तार से बात की, जिन पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बागी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. दिग्विजय सिंह का मानना है कि बागी दोनों ही पार्टियों से नाराज होकर चुनावी मैदान में हैं. लेकिन ये सभी प्रभावी नहीं रहेंगे. दिग्विजय सिंह का मानना है कि ऐसी 8 या 10 सीटें होंगी, जहां पर बागी उम्मीदवार बीजेपी या कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखते हैं लेकिन हर बागी ऐसा कर सकेगा, इसकी संभावना कम है.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस के दिवंगत नेता और विंध्य के सफेद शेर कहे जाने वाले श्रीनिवास तिवारी के बेटे के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि श्रीनिवास तिवारी जी का एक लंबा राजनीतिक जीवन रहा है और विंध्य प्रदेश के दो ही जाने-माने नेता थे अर्जुन सिंह और श्रीनिवास तिवारी. सिद्धार्थ तिवारी को लेकर उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ तिवारी टिकट चाहते थे, वहां सर्वे में उनका नाम ऊपर नहीं था इसलिए उनको टिकट नहीं मिला.
लेकिन जिस प्रकार का भाषा का उपयोग उन्होंने किया है मैं उसे सही नहीं मानता हूं और जिस भाषा का उन्होंने उपयोग किया है उस भाषा का उपयोग उनको नहीं करना चाहिए था. वहीं महू विधानसभा से कांग्रेस के बागी प्रत्याशी अंतर सिंह दरबार को लेकर उन्होंने कहा कि दरबार पार्टी के क्राइटेरिया में नहीं आ रहे थे, इसलिए उन्हें टिकट नहीं दिया गया लेकिन उन्हें निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था और ना ही उन्हें बागी होना चाहिए था.
नरेंद्र तोमर को उनके बेटे के वायरल वीडिया पर जवाब देना होगा- दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. करोड़ों रुपए के लेन-देन और रिश्वत की बाते हैं. इस वायरल वीडियो को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर जी का बयान सामने आया है क्या? नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र का सवाल नहीं है. यह नरेंद्र सिंह तोमर जो कि केंद्रीय कृषि मंत्री है, उन पर यह सवाल उठता है और उन्हें इस पूरे मामले पर अपना बयान देना चाहिए. फिलहाल उनके बेटे ने एफआईआर दर्ज की है. यह ठीक बात है, लेकिन काफी स्पष्ट तौर पर यह बात सामने आ रही है. इसमें नरेंद्र सिंह तोमर को बयान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- सिंधिया का खुलासा- मैं कभी CM के लिए नहीं अड़ा, कमलनाथ का नाम भी एनाउंस किया था, फिर जो हुआ..
ADVERTISEMENT