पूर्व मंत्री डॉ.गोविंद सिंह बोले, 'BJP विधायक के इशारे पर पुलिस-प्रशासन तोड़ने आए उनका मकान, एक इंच भी सरकारी नहीं'

Dr. Govind Singh: किसी जमाने में प्रदेश की राजनीति में दहाड़ने वाले कांग्रेस दिग्गज और पूर्व मंत्री डॉ.गोविंद सिंह आज अपने मकान को ही बचा पाने की हालत में नहीं है. डॉ.गोविंद सिंह आरोप लगा रहे हैं कि स्थानीय बीजेपी विधायक के इशारे पर पुलिस-प्रशासन उनके मकान की नपाई कर रहा है.

Dr. Govind Singh's house dispute

Dr. Govind Singh's house dispute

follow google news

Dr. Govind Singh: किसी जमाने में प्रदेश की राजनीति में दहाड़ने वाले कांग्रेस दिग्गज और पूर्व मंत्री डॉ.गोविंद सिंह आज अपने मकान को ही बचा पाने की हालत में नहीं है. डॉ.गोविंद सिंह आरोप लगा रहे हैं कि स्थानीय बीजेपी विधायक के इशारे पर पुलिस-प्रशासन उनके मकान की नपाई कर रहा है.

डॉ.गोविंद सिंह आरोप लगाते हैं कि स्थानीय बीजेपी विधायक अंबरीष शर्मा का पूरा मकान ही 80 फीसदी सरकारी जमीन पर बना है और उनका मकान एक इंच भी सरकारी जमीन पर नहीं बना है. लेकिन स्थानीय बीजेपी विधायक के कहने पर पुलिस-प्रशासन पर उनके ऊपर बेजा कार्रवाई कर रहा है. बीजेपी विधायक चुनाव जीतने के बाद से ही उनके कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रहा है और अब उनका घर भी तुड़वाने की फिराक में है.

भिंड जिले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह के लहार स्थिति बंगले के सीमांकन का मुद्दा इन दिनों खूब गरमाया हुआ है. इसको लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में 1 इंच भी शासकीय जमीन या किसी दूसरे की जमीन पर कब्जा नहीं किया है. डॉ गोविंद सिंह ने स्थानीय विधायक अंबरीष शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके इशारों पर दुश्मन की तरह चुन चुन कर हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें लगवा कर जेल में डलवाया जा रहा है और हमारा मकान तुड़वाकर हमें अपमानित करने का काम कर रहे हैं.

बीजेपी विधायक के मकान पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई- डॉ. गोविंद सिंह

इतना ही नहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने लहार विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिताजी का मकान भी 80% शासकीय जमीन पर बना है और लहार में करीब 40% मकान शासकीय जमीन पर बने हैं, इन पर प्रशासन क्यों मौन है इससे साबित होता है कि स्थानीय विधायक के इशारे पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. इस समय मौके पर हंगामे के आसार हैं. पुलिस-प्रशासन का बड़ा अमला डॉ.गोविंद सिंह के मकान की नपाई कर रहा है और डॉ.गोविंद सिंह के भी समर्थक बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस दिग्गज डॉ.गोविंद सिंह के मकान की पुलिस ने की घेराबंदी! जानें किस संकट में घिरे पूर्व मंत्री

    follow google newsfollow whatsapp