Indore News: मध्यप्रदेश के मालवा इलाके में कांग्रेस को मजबूत करने का जिम्मा पार्टी हाईकमान ने गुजराती विधायक अर्जुन मोढ़वाडिया को दिया है. उनको बतौर पर्यवेक्षक मध्यप्रदेश बुलाया गया है. गुरुवार को विधायक अर्जुन इंदौर पहुंचे थे और मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे कांग्रेस पार्टी के लिए मालवा क्षेत्र के 12 जिलाें की 28 सीटों पर कांग्रेस को मजबूत करने काम कर रहे हैं.
आगामी विधानसभा चुनाव के सवाल पर गुजरात के कच्छ के कांग्रेस विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि मध्यप्रदेश के 12 जिलों की 28 सीट ऐसी हैं, जिन पर कांग्रेस की स्थिति बीजेपी की तुलना में कुछ कमजोर है. वे सभी सीटें मालवा क्षेत्र में हैं. ऐसे में वे इन सीटों को कांग्रेस के पाले में लाने के लिए काम कर रहे हैं और बतौर पर्यवेक्षक एक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिसके आधार पर हाईकमान आगे के फैसले लेगा.
विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने जा रही है. कांग्रेस पार्टी हर सीट को जीतने के मकसद से काम कर रही है. जो सीटें अपेक्षाकृत कमजोर भी हैं, वहां भी हम बेहतर उम्मीदवार उतारकर जीतने की कोशिश करेंगे और बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे. मोढवाडिया ने बता दिया कि कांग्रेस मालवा की जिन सीटों पर कमजोर नजर आ रही है, उन पर अलग से काम किया जा रहा है. गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को इसके लिए जिम्मेदारी देकर यह भी तय कर दिया है कि टिकट भी कई पैमानों को पूरा करने वाले उम्मीदवार को ही दिया जाएगा.
सीएम शिवराज को देंगे उनकी ही सीट पर कड़ी टक्कर
मोढवाडिया ने बताया कि इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान को उनकी बुधनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस कड़ी टक्कर देगी. सीएम शिवराज के खिलाफ कांग्रेस मजबूत उम्मीदवार उतारेगी. समान नागरिक संहिता के सवाल पर मोढवाडिया ने कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है. यह पार्लियामेंट का विषय है, उसे विधानसभा चुनाव में बीजेपी उठाकर असल मुद्दो से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम को मोढवाडिया ने बीजेपी की बी टीम करार दिया.
मोढवाडिया ने बताया कि इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान को उनकी बुधनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस कड़ी टक्कर देगी. सीएम शिवराज के खिलाफ कांग्रेस मजबूत उम्मीदवार उतारेगी. समान नागरिक संहिता के सवाल पर मोढवाडिया ने कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है. यह पार्लियामेंट का विषय है, उसे विधानसभा चुनाव में बीजेपी उठाकर असल मुद्दो से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम को मोढवाडिया ने बीजेपी की बी टीम करार दिया.