आदिवासियों पर कहीं किया पेशाब तो कहीं चप्पलों से पीटा, सुरजेवाला ने CM शिवराज से मांगा इस्तीफा

एमपी तक

20 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 20 2023 11:57 AM)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में सत्ता के नशे में मदमस्त भाजपा नेताओं ने आदिवासी समाज के खिलाफ न सिर्फ अमानवीयता की सारी हदें पार की हैं, बल्कि उनकी नरपिशाचिक करतूतों ने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार कर दिया है. अनूपपुर में आदिवासी बुजुर्ग को चप्पलों से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा […]

Randeep Singh Surjewala case, Randeep Surjewala in nuisance case, Randeep Surjewala Supreme Court, non-bailable warrant,Congress, Randeep Singh Surjewala, Supreme Court, Varanasi, madhya Pradesh, Congress Youth Wing,

Randeep Singh Surjewala case, Randeep Surjewala in nuisance case, Randeep Surjewala Supreme Court, non-bailable warrant,Congress, Randeep Singh Surjewala, Supreme Court, Varanasi, madhya Pradesh, Congress Youth Wing,

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में सत्ता के नशे में मदमस्त भाजपा नेताओं ने आदिवासी समाज के खिलाफ न सिर्फ अमानवीयता की सारी हदें पार की हैं, बल्कि उनकी नरपिशाचिक करतूतों ने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार कर दिया है. अनूपपुर में आदिवासी बुजुर्ग को चप्पलों से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता को पार्टी से हटा दिया गया है और उस पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है. इसी संबंध में कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ये गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा मांगा.

पीसीसी दफ्तर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला ने कहा- “मध्य प्रदेश टंट्या भील, भीमा नायक, बादल भोई जैसे सैकड़ों स्वाभिमानी आदिवासी नायकों की पुण्य भूमि है. मध्यप्रदेश के कण-कण में इन नारों की अनुगूंज सुनाई देती है – ‘‘जंगल, जमीन कोन री छे, आमरी छे-आमरी छे’’. ‘एक तीर, एक कमान-आदिवासी एक समान’. मध्यप्रदेश को यह गौरव हासिल है कि देश के सबसे अधिक आदिवासी समाज के लोग अनादिकाल से यहां के मूल निवासी हैं. मगर 18 सालों के शिवराज राज में वे वीभत्स यातना, अमानवीय प्रताड़ना तथा आत्मा छलनी करने वाले कुकृत्यों के शिकार हैं और शिवराज इनके जिम्मेदार हैं.”

आदिवासियों को लगातार अपमानित किया जा रहा है: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा- ‘कभी आदिवासी समाज के लोगों को अपमानित करने के लिए सरेआम निर्ममता से उनके ऊपर पेशाब करते हैं और वीडियो बनाकर वायरल कर देते हैं. कभी भाजपा नेता आदिवासी समाज के लोगों को उनके मृत रिश्तेदार के सम्मुख निर्ममता और बर्बरता से सर पर चप्पलों से पीटते हैं. कभी आदिवासियों के खिलाफ प्रतिशोध की आग में जल रही शिवराज सरकार विदिशा में आदिवासियों पर गोलियां दागती है और आदिवासी युवक को मौत के घाट उतारती है. कभी कोरोना काल के दौरान शिवराज राज आदिवासी जिलों में ऐसा अनाज बांटती है, जो जानवरों के खाने लायक भी नहीं’

ये भी पढ़ें: उमा भारती ने कमलनाथ को याद दिलाई उनकी ‘गलती’, बताया क्यों थे सिंधिया CM पद के प्रबल दावेदार

कांग्रेस प्रभारी ने कहा- ‘कभी भाजपा सरकार आदिवासी भाईयों के 3 लाख 22 हजार से अधिक वनाधिकार पट्टे निरस्त कर उन्हें दरबदर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ देती है. आदिवासी समाज अपने स्वाभिमान, आत्म सम्मान तथा जल-जंगल-जमीन की लड़ाई लड़ रहा है. इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी दृढ़ता से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है. क्या भाजपाई नेता तथा शिवराज सिंह चौहान आदिवासी समाज की पीड़ा और वेदना का जवाब देंगे.’

ये भी पढ़ें: CM शिवराज सिंह के क्षेत्र बुधनी में कांग्रेस ने लगाई सेंध, इस नेता ने दिया BJP को बड़ा झटका

अनूपपुर में आदिवासी के साथ बर्बरता

सोमवार (18 सितंबर) को दो आदिवासी साथी बरनु गोंड और भोमासिंह अनूपपुर जा रहे थे. एक्सीडेंट के दौरान भोमा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. अपने साथी की यह हालत देख बरनु गोंड बदहवास होकर सड़क पर साथी की मौत के सदमें में था, तभी वहां से गुजर रहे अनूपपुर के भाजपा मण्डल अध्यक्ष जयगणेश दीक्षित बरनु गोंड को बर्बरता से चप्पलों से पीटने लगा.

बीते दिनों देवास के नेमावर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर जमीन में 8 फीट नीचे उन्हें गाड़ दिया गया था, परिवार की अकेली लड़की छह माह तक न्याय की गुहार लगाती रही. आरोपियों को भाजपा नेताओं के संरक्षण की बात सामने आयी थी. इसके साथ ही सुरजेवाला ने प्रदेश में 2022-23 में आदिवासियों पर हुए अत्याचार के मामलों का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और सीएम शिवराज को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.

    follow google newsfollow whatsapp