अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानें

एमपी तक

• 12:03 PM • 30 Dec 2023

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले एयरपोर्ट और स्टेशन का उद्घाटन किया गया. अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Valmiki Airport) के उद्घाटन के मौके पर सिंधिया ने बड़ा ऐलान किया.

jyotiraditya_scindhia , ayodhya , ram mandir, mp news, up news

jyotiraditya_scindhia , ayodhya , ram mandir, mp news, up news

follow google news

Jyotiraditya Scindhia in Ayodhya: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले एयरपोर्ट और स्टेशन का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे. अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Valmiki Airport) के उद्घाटन के मौके पर सिंधिया ने बड़ा ऐलान किया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सोच है कि इस एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जाए. देश ही नहीं, बल्कि विदेश के बड़े-बड़े विमान भी अयोध्या नगरी में लैंड करेंगे. इसी के साथ अभी जहां 65 हजार वर्ग फीट का एयरपोर्ट बना है, वहीं 5 लाख वर्ग फीट का एयरपोर्ट अगले फेज में बनने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सिंधिया के समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को क्यों कूटना पड़ रही गजक, आखिर कब मिलेगा इन्हें मंत्रालय

कोने-कोने से जुड़ेगा अयोध्या

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज के इस शुभ दिवस पर जहां प्रधानमंत्री के कर कमलों से ट्रेनों की शुरुआत हुई है, इसी एयरपोर्ट पर इंडिगो और एयर इंडिया के दो-दो विमान देश की राजनीतिक राजधानी दिल्ली को देश की धार्मिक राजधानी अयोध्या से जोड़ने जा रहे हैं. आने वाले 15-20 दिनों के अंदर भारत के कोने-कोने को हमारे अयोध्या के साथ जोड़ा जाएगा. चाहे अहमदाबाद मुंबई हो, बैंगलुरू हो या कोलकाता हो. ये प्रधानमंत्री जी का संकल्प है.

एयरपोर्ट दुनिया को राममंदिर से जोड़ेगा

पीएम मोदी ने अयोध्या में 15 हजार 700 करोड़ के 46 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अयोध्या में प्रगति का उत्साह है, कुछ दिन बाद परंपरा का उत्सव होगा. उन्होंने अयोध्या के नव निर्मित एयरपोर्ट पर 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट दुनिया को दिव्य भव्य-नव्य राममंदिर से जोड़ेगा.

ये भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फिर चौंकाया, इस बार कर दिया ये काम

    follow google newsfollow whatsapp