MP Election: मध्य प्रदेश के CM बनने के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया चौंकाने वाला जवाब

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच इंडिया टुडे ग्रुप का राजधानी भोपाल में ‘पंचायत’ का मंच सजा है. जिसमें कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. इसमें 2020 में मध्यप्रदेश में सरकार गिराने और फिर से बीजेपी की सरकार बनाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. यहां उन्होंने कमलनाथ को […]

Jyotiraditya Scindia Kamal Nath Digvijay singh dispute public power

Jyotiraditya Scindia Kamal Nath Digvijay singh dispute public power

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच इंडिया टुडे ग्रुप का राजधानी भोपाल में ‘पंचायत’ का मंच सजा है. जिसमें कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. इसमें 2020 में मध्यप्रदेश में सरकार गिराने और फिर से बीजेपी की सरकार बनाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. यहां उन्होंने कमलनाथ को दिये धोखे और शिवराज के साथ को लेकर खुलकर बातचीत की है. सिंधिया ने कहा, “मैंने कभी बदले और धोखे की राजनीति नहीं करता हूं. मैं हमेशा अन्याय के खिलाफ रहता हूं, और आगे भी रहूंगा.”

मध्य प्रदेश में कांग्रेस का तख्ता पलट कर 2020 में फिर से बीजेपी की सरकार बनवाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ कर दिया है, कि वह कभी कुर्सी की दौड़ में नहीं रहे. ना तो वह पहले ही CM बनना चाहते थे, और ना ही अब बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अपनी जिंदगी में अन्याय के खिलाफ रहता हूं. मैं कोई कूटनीति नहीं करता. उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर कहा कि “उनके मन में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के प्रति कोई बदले की भावना नहीं है”.

हम एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे

पंचायत में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा “कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के प्रति मेरे अंदर कोई भी बदले की भावना नहीं है, 18 सालो में BJP ने मध्यप्रदेश को बेमिसाल राज्य बीजेपी ने बनाया है, एक समय था जब प्रदेश में न तो सड़के थी और न ही लाइट थी. उस राज्य को बीजेपी सड़को का जाल और 24 घंटे बिजली देने का काम किया है. पहले प्रदेश में सिंगल इंजन की सरकार थी, और आज डबल इंजन की सरकार है. 15 महीने में झूठ-लूट और फूट की सरकार बनी थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “मध्य प्रदेश में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना रही है हम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व और सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: MP: चुनाव को लेकर शिवराज बोले- जो अभी तक नहीं हुआ वो होगा, कमलनाथ पर कसा तंज

    follow google newsfollow whatsapp