कमलनाथ की महिलाओं से अपील, बोले ‘शिवराज के बहकावे में न आएं, 1500 रुपए महीने वाली ही असली स्कीम’

इज़हार हसन खान

• 09:04 AM • 10 Jun 2023

MP Politics: मध्यप्रदेश में 10 जून की शाम 6 बजे तक पात्र महिलाओं के खाते में शिवराज सरकार 1-1 हजार रुपए डालने जा रही है. इस स्कीम को शिवराज सरकार ने नाम दिया है लाड़ली बहना योजना. अब इस योजना और इसके पड़ने वाले प्रभाव को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर […]

In the election year, know those big announcements of Shivraj and Kamal Nath which will decide 'who will become Chief Minister' in MP

In the election year, know those big announcements of Shivraj and Kamal Nath which will decide 'who will become Chief Minister' in MP

follow google news

MP Politics: मध्यप्रदेश में 10 जून की शाम 6 बजे तक पात्र महिलाओं के खाते में शिवराज सरकार 1-1 हजार रुपए डालने जा रही है. इस स्कीम को शिवराज सरकार ने नाम दिया है लाड़ली बहना योजना. अब इस योजना और इसके पड़ने वाले प्रभाव को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. कमलनाथ ने ट्वीट कर मध्यप्रदेश की महिलाओं को याद दिलाया है कि वे सीएम शिवराज सिंह चौहान के बहकावे में न आएं. वे स्कीम के नाम पर ढोंग कर रहे हैं. असली स्कीम तो उनके पास है, जिसमें वे 1500 रुपए महीना सभी महिलाओं को देंगे, जिसे उन्होंने नारी सम्मान योजना नाम दिया है. मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर उसे लागू किया जाएगा.

कमलनाथ ने लंबा-चौड़ा ट्वीट किया है. उसमें कमलनाथ ने कहा है कि ‘मध्य प्रदेश की नारी शक्ति को मैं विनम्र प्रणाम करता हूं. नारियों का सम्मान भारतीय परंपरा और कांग्रेस पार्टी की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. लेकिन दुख की बात है कि शिवराज जी के 18 साल के शासन में प्रदेश में महिलाओं की स्थिति निरंतर खराब होती गई है. प्रदेश की पहचान महिलाओं पर अत्याचार की बनी हुई है. महिला स्वास्थ्य सूचकांक में प्रदेश की दयनीय स्थिति है. गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस ना मिल पाने के समाचार आए दिन आते रहते हैं’.

वे आगे लिखते हैं कि ‘इस सारी स्थिति के लिए शिवराज सिंह चौहान सरकार ना सिर्फ जिम्मेदार है बल्कि यह उनका पाप है. महिलाओं से किए गए इसी पाप को धोने के लिए आज महिलाओं को कुछ आर्थिक सहायता देने का ढोंग शिवराज सरकार कर रही है. सबको पता है कि बहनों के नाम पर शुरू की गई योजना के नियम ऐसे बनाए गए कि एक करोड़ से अधिक महिलाएं पहले ही अपात्र हो गईं’.

फिर कमलनाथ ने याद दिलाई अपनी स्कीम
शिवराज सरकार को जमकर काेसने के बाद कमलनाथ ने ट्वीट कर बताया कि ‘बहनों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. 5 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. हम नारी सम्मान योजना में बहनों को ₹1500 प्रति माह देंगे. महंगाई से राहत देने के लिए गैस का सिलेंडर ₹500 में दिया जाएगा. यही नहीं आपके परिवार को मदद देने के लिए कांग्रेस सरकार 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ करेगी और 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ हो जाएगा. किसानों की कर्ज माफी और पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसी सौगात भी कांग्रेसी सरकार आपको देगी’.

ये भी पढ़ें अब से कुछ देर में मध्य प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं के खाते में पहुंचेंगे 1-1 हजार रुपए

    follow google newsfollow whatsapp