छिंदवाड़ा में कथा कराने पर घिरे कमलनाथ, CM शिवराज ने किया तंज तो पूर्व सीएम ने ऐसे दिया जवाब

इज़हार हसन खान

09 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 9 2023 6:39 AM)

Kamal Nath News: छिंदवा़ड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री से कथा कराने वाले कमलनाथ (Kamal Nath) हिन्दुत्व और भक्ति के मुद्दे पर घिर गए हैं. सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) ने कमलनाथ पर हमला करते हुए कि चुनाव आ रहे हैं इसलिए वे हनुमान चालीसा का पाठ करा रहे हैं. सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना […]

kamal nath and shivraj, mp news, politics

kamal nath and shivraj, mp news, politics

follow google news

Kamal Nath News: छिंदवा़ड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री से कथा कराने वाले कमलनाथ (Kamal Nath) हिन्दुत्व और भक्ति के मुद्दे पर घिर गए हैं. सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) ने कमलनाथ पर हमला करते हुए कि चुनाव आ रहे हैं इसलिए वे हनुमान चालीसा का पाठ करा रहे हैं. सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) की भक्ति चुनावी है. इसे लेकर अब कमलनाथ ने पलटवार किया है. कमलनाथ ने कहा कि जो इंसान जैसा होता है, वो वैसी ही दृष्टि से दुनिया देखता है. वहीं एआईआईएम के प्रमुख ओवैसी ने भी कमलनाथ के ‘हिन्दू राष्ट्र’ वाले बयान को लेकर हमला बोला है.

कमलनाथ के हिन्दुत्व को लेकर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं. हाल ही में उन्होंने छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कथा का आयोजन कराया. कई बार वे हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर आते हैं. इसके अलावा अब पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा भी कथा करवाने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी को लेकर राजनीतिक दल कमलनाथ को घेर रहे हैं.

कांग्रेस की भक्ति चुनावी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा था कि जो लोग कभी राम भगवान का नाम लेने से परहेज करते थे, काल्पनिक मानते थे, आज वो कथाएं करा रहे हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, ‘अब यह करने के लिए मजबूर है क्योंकि चुनाव आ रहे हैं. यह कांग्रेस की चुनावी भक्ति है. उनके अंदर ही अंदर अंतर्द्वंद मचा हुआ है. कमलनाथ जी सोच रहे हैं, मैं इधर जाऊं या उधर जाऊं; बड़ी मुश्किल है किधर जाऊं..? अब तो उनके एक नेता ने ही कह दिया है, कि मुख्यमंत्री कौन बनना चाहिए? उनके तो नेता होने पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. अब मुझे लग रहा है कि वह नेता का दावा पुख्ता करने के लिए कथाओं के आयोजन में भी लग गए हैं. ‘

कमलनाथ ने किया पलटवार

सीएम शिवराज के चुनावी भक्ति वाले बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है. कमलनाथ ने ट्वीट किया, “जीवन में जो इंसान जैसा होता है, वो वैसी ही दृष्टि से बाहरी दुनिया को देख पाता है. निश्चित ही आप “चुनावी भक्त” होंगे, इसीलिए आप दूसरों में भी चुनावी भक्ति खोज रहे हैं, जीवन के हर पहलू को चुनाव के रंग से ही देख पा रहें हैं. आस्था और विश्वास, व्यक्ति की आंतरिक अनुभूति होती है, स्थाई होती है मेरी आस्था आंतरिक है.”

आप जनभक्ति पर विचार कीजिए- कमलनाथ

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरी हनुमान भक्ति पर विचार करने के स्थान पर आप मध्यप्रदेश की “जन–भक्ति” पर विचार कीजिए, जो आपका संवैधानिक उत्तरदायित्व है और जन उपयोगी है. मध्यप्रदेश की जनता को “जन–भक्त” सरकार चाहिए, भाजपा की “घोटाला–भक्त, घोषणा–भक्त, भ्रष्टाचार–भक्त, अत्याचार–भक्त और नौटंकी–भक्त सरकार नहीं”. मध्यप्रदेश की जनता भाजपा सरकार को अंदर और बाहर से अच्छे से देख–समझ चुकी है, पलट जवाब देने के लिए केवल समय आने का इंतजार कर रही है.”

ओवैसी का कमलनाथ पर कटाक्ष

कमलनाथ के 80 पर्सेंट हिन्दू और भारत के हिन्दू राष्ट्र होने के बयान को लेकर असदउद्दीन ओवैसी ने कमलनाथ पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के “दिग्गज” नेता साफ़-साफ़ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं: कि भारत हिंदू राष्ट्र है. भारत सिर्फ़ एक समुदाय का देश नहीं है. भारत कभी हिंदू राष्ट्रा ना था, ना है और ना कभी होगा इंशा’अल्लाह. “मोहब्बत की दुकान” में नफ़रत की तस्करी हो रही है. दूसरों पर B-Team का ठप्पा लगाने का अधिकार इन्हें कहां से मिला? कल के दिन अगर भाजपा हार भी जाये, तो इस नफ़रत में क्या कोई कमी आएगी?’

ये भी पढ़ें: पंचायत मंत्री सिसोदिया ने साधा कांग्रेस नेताओं पर निशाना, बोले- कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के दिल अब भी जवान…

    follow google newsfollow whatsapp