MP Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज एक दिवसीय प्रवास पर नीमच पहुंचे हैं. यहां उन्हाेने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. जिसमे उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची समेत कई सवालों के जवाब दिये हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चाैहान पर जमकर निशाना साधा है. कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा “मध्य प्रदेश का 50% कमीशन राज हर रोज नए नजारे पेश कर रहा है. दिल्ली में बना नया मध्य प्रदेश भवन इसका ताजा उदाहरण है.’
ADVERTISEMENT
कमलनाथ ने आगे कहा कि, ‘मैंने जब दिल्ली में नए मध्य प्रदेश भवन की आधारशिला रखी थी तो किसी भी प्रदेश का सबसे सुंदर भवन बनाने का संकल्प लिया था, लेकिन शिवराज जी ने उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया. सरकारी अधिकारी खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं. अभी तो सिर्फ कुछ मदों में भ्रष्टाचार सामने आया है, ईमानदारी से जांच होगी तो यह भ्रष्टाचार का स्मारक साबित होगा. इनका कोई काम भ्रष्टाचार के बिना नहीं हो सकता. सचिवालय से लेकर देवालय तक और विद्यालय से लेकर चिकित्सालय तक शिवराज जी का एक ही मंत्र है, पैसा दो, काम लो.’
जल्द जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची- कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची में हो रही देरी को लेकर कहा “कांग्रेस की पहली सूची जल्द ही जारी होगी. परंतु फिर भी जिसे हम को इशारा करना है हमने इशारा कर दिया है” ऐसा माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत-अंत तक कांग्रेस की पहली सूची जारी की जा सकती है.
सस्ता सिलेंडर हमारा ही प्लान था- कमलनाथ
पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सावन माह में प्रदेशवासियों के लिए 450रूपये में सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की थी. जिस पर कमलनाथ ने तंज कसते हुये कहा कि “500 में सिलेंडर देने की बात मैंने ही की थी सुना है. भाजपा ने दो-तीन दिनों के लिए सिलेंडर को 450 रुपए में देने की बात की है , चलिए कम से कम मेरी मांग पर कुछ तो एक्शन लिया”
कई बीजेपी और सिंधिया समर्थक कांग्रेस में एंट्री के लिए खड़े
प्रदेश में लगातार हो रहे दलबदल के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी को कई और झटके देने का प्लान बना रखा है. उन्होंने कहा”भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मुझसे संपर्क में हैं. सिंधिया समर्थक हो या भारतीय जनता पार्टी का कोई अन्य नेता हमारा स्थानीय संगठन अगर राजी होगा. तभी हम उसे कांग्रेस में एंट्री देंगे. समंदर पटेल भी आए तब भी हमारे अधिकतर स्थानीय नेताओं की सहमति से ही आए.
ये भी पढ़ें: MP Election: BJP में टिकिट न मिलने को लेकर घमासान, अब शुरू हुआ लेटर वॉर, क्या है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT