MP News: नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान दिया है. गोविंद सिंह ने नोटबंदी पर सवाल खड़े करते हुए पीएम मोदी की मोहम्मद बिन तुगलक से तुलना की है. गोविंद सिंह ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए वीडी शर्मा पर भी सवाल खड़े किए हैं.
ADVERTISEMENT
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार घोटालों की सरकार है. गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जल जीवन मिशन योजना में 7 से 8 हजार करोड़ का घोटाला किया जा रहा है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्जा आखिर कहां गया? डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी की शह पर अधिकारियों ने करोड़ों का घोटाला किया.
मोहम्मद बिन तुगलक से की तुलना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि “मोदी जी तुगलक की ट्रेनिंग लेकर आए हैं. जब उनकी नींद खुलती है तब कभी रात में 12 बजे कहते हैं जीएसटी चालू.” उन्होंने कहा कि मोहम्मद बिन तुगलक भी कभी भी बिना सोचे समझे फैसला लेता था. गोविंद सिंह ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2 हजार का नोट क्यों लाए और आज फिर बंद क्यों कर रहे हैं? इसका स्पष्टीकरण जनता के सामने दें. जब मन में आए तब वो करते हैं, ये नोट बंद करने में और फिर से छापने में कितनी संपत्ति खर्च हुई इसका भी हिसाब दें.
वीडी शर्मा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं. अगर हमने कुछ किया है तो पकड़ कर दिखाओ. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर आरोप लगाए हैं. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि वीडी शर्मा ने अपनी पत्नी को किस हैसियत से ऊंचे पद पर बैठाने का काम किया. कानून की धज्जियां उड़ाते हुए ससुर को आपने क्यों वाइस चांसलर बनवाया. ये क्या भ्रष्टाचार नहीं है. दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेवान में झाकिएं. आपके सांसद प्रतिनिधि के पास 8 साल पहले मोटरसाइकिल तक नहीं थी और आज वो अरबों का मालिक है. जितनी खदानें हैं, पत्थर की, रेत की, वो उसके पास कैसे पहुंच गई. इसका जवाब जनता चाहती है कि वीडी शर्मा जी दें.”
ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को कहा ‘बुढ़ऊ’, फिर कांग्रेस ने किया ऐसा पलटवार
ADVERTISEMENT