सिंधिया के गढ़ में BJP ने दिया जिस नेता को टिकट, उसका विराट-अनुष्का से है खास संबंध

विकास दीक्षित

29 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 29 2023 9:02 AM)

Guna Assembly Seat: बीजेपी ने गुना विधानसभा सीट से जिस उम्मीदवार को टिकट दिया है, वह कई मामलों को लेकर चर्चित रहे हैं. पन्नालाल शाक्य न सिर्फ पुराने भाजपाई हैं बल्कि आरएसएस बैकग्राउंड से वे आते हैं और आरएसएस के लांबिंग की वजह से ही बीजेपी ने पन्नालाल शाक्य को टिकट दिया है. लेकिन क्या […]

Jyotiraditya Scindia, MP Election 2023, Guna Assembly Seat, BJP Final Candidate List

Jyotiraditya Scindia, MP Election 2023, Guna Assembly Seat, BJP Final Candidate List

follow google news

Guna Assembly Seat: बीजेपी ने गुना विधानसभा सीट से जिस उम्मीदवार को टिकट दिया है, वह कई मामलों को लेकर चर्चित रहे हैं. पन्नालाल शाक्य न सिर्फ पुराने भाजपाई हैं बल्कि आरएसएस बैकग्राउंड से वे आते हैं और आरएसएस के लांबिंग की वजह से ही बीजेपी ने पन्नालाल शाक्य को टिकट दिया है. लेकिन क्या आपको पता है कि पन्नालाल शाक्य का भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और फिल्म स्टार अनुष्का शर्मा से भी एक खास संबंध है.

दरअसल ये वही पन्नालाल शाक्य हैं, जिन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी होने पर एक बड़ा बवाल खड़ा कर दिया था. जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी हुई थी और वे शादी करने के लिए इटली गए थे .

तब पन्नालाल शाक्य ने एक बयान दिया था कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को देश के अंदर ही शादी करना चाहिए थी, इस तरह से इटली जाकर शादी करना गलत है. इस शादी को लेकर पन्नालाल शाक्य ने और भी बहुत कुछ विवादित कहा था, जिसके बाद पन्नालाल शाक्य की देशभर में चर्चा होने लगी थी और बीजेपी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

पन्नालाल शाक्य और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है. हाल ही में BJP के कार्यक्रम में पन्नालाल ने बयान देते हुए कहा था कि “पार्टी को बिकाऊ नहीं बल्कि टिकाऊ प्रत्याशी चाहिए”. पन्नालाल शाक्य के इस बयान को सिंधिया गुट से जोड़कर देखा गया था. दरअसल गुना सीट सिंधिया का गढ़ मानी जाती है, जिस पर सिंधिया अपने समर्थक नेता को टिकट दिलाना चाह रहे थे लेकिन पन्नालाल शाक्य पुराने भाजपाई हैं और वे सिंधिया गुट को लेकर खुश नहीं थे.

वहीं एक अन्य बयान में पन्नालाल ने कहा था कि बच्चियों को सुरक्षित रहना है तो बॉयफ्रेंड न बनाएं. एक ओर विवादित बयान में पन्नालाल शाक्य ने कहा था कि महिलाएं ऐसे बच्चे पैदा न करें जो संस्कारी न हों. महिलाओं को देशभक्त,संस्कारी और निडर बच्चे पैदा करने चाहिए.

RSS और CM शिवराज के दखल से फाइनल हुआ टिकट

BJP ने छठवीं व अंतिम सूची जारी करते हुए पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य का टिकिट फाइनल कर दिया है. काफी कश्मकश के बाद गुना विधानसभा सीट पर पन्नालाल शाक्य का नाम फाइनल किया गया है. पन्नालाल शाक्य को संघ की पहली पसंद बताया जा रहा है. पन्नालाल 2013 में BJP से विधायक रह चुके हैं.

पन्नालाल 68 वर्ष के हैं ,पार्टी ने राजनीतिक तजुर्बा रखने वाले नेता के नाम पर मुहर लगाई है. 2013 में पन्नालाल शाक्य ने 45111 वोटों से जीत हांसिल की थी. पन्नालाल ने 62.2% वोट हांसिल करते हुए नीरज निगम को चुनाव हराया था. पन्नालाल RSS के पदाधिकारी भी रहे हैं. इसलिए आरएसएस और खुद सीएम शिवराज ने पन्नालाल शाक्य को लेकर दखल दिया.

ये भी पढ़ें- BJP की अंतिम लिस्ट में गुना और विदिशा से घोषित हुए उम्मीदवार, जानें किनको मिला टिकट

    follow google newsfollow whatsapp