MP: इस खबर से पेट्रोल पंपों में बिगड़े हालात, नए कानून के विरोध में जमकर हंगामा

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

01 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 2 2024 12:50 PM)

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में हिट एंड रन को लेकर आए नए कानून के बाद पूरे प्रदेश में हाहाकार मच गया है. भोपाल से लेकर इंदौर और जबलपुर से लेकर देवास तक ट्रक और बस ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी, जिससे सब कुछ थम गया. इस बीच खबर आई कि ट्रक के पहिए थमने से पेट्रोल की किल्लत हो जाएगी. इसके बाद तो हंगामा बरप गया.

Bus strike in Madhya pradesh, Truck strike, hit and run law crowd at petrol pumps, mp news, indore news, bhopal news, madhya pradesh news,

Bus strike in Madhya pradesh, Truck strike, hit and run law crowd at petrol pumps, mp news, indore news, bhopal news, madhya pradesh news,

follow google news

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में हिट एंड रन को लेकर आए नए कानून के बाद पूरे प्रदेश में हाहाकार मच गया है. भोपाल से लेकर इंदौर और जबलपुर से लेकर देवास तक ट्रक और बस ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी, जिससे सब कुछ थम गया. इस बीच खबर आई कि ट्रक के पहिए थमने से पेट्रोल की किल्लत हो जाएगी. इसके बाद तो हंगामा बरप गया, लोग पेट्रोल पंपों की तरफ भागे और देखते ही देखते पेट्रोप पंपों पर भयानक भीड़ जमा हो गई. असल में, नए कानून के विरोध में वाहन चालकों ने केंद्र सरकार के इस कानून का विरोध किया है, जहां वाहन चालकों की हड़ताल से बस ओर ट्रकों के चक्के थम गए हैं, जिसका सीधा असर ट्रांसपोर्टेशन पर देखने को मिल रहा है.

ड्राइवरों की हड़ताल के चलते ट्रांसपोर्टेशन के साथ ही पेट्रोल पंप पर भी इस हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है, जहां इंदौर के लगभग सभी पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. दरअसल केंद्र सरकार द्वारा पारित हिट एंड रन के नए कानून का विरोध देश भर में  देखने को मिल रहा है. वही इंदौर के लगभग सभी पेट्रोल पंप सेंटर पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. बताया जा रहा है कि वाहन चालकों द्वारा की जारी हड़ताल तीन दिन तक जारी रहेगी, जिसमें पेट्रोल डीजल डंप करने वाले टैंकरों के ड्राइवर भी इस हड़ताल में शामिल है.

देखते ही देखते लग गई भीड़

जिसके चलते ईंधन पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंच पाएगा. इस खबर के फैलते ही शहर के सभी पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों की खासी भीड़ आ रही है, पेट्रोल पंप वालों की माने तो डीजल पेट्रोल खत्म होते ही वह फ्यूल सेंटर भी बंद कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान कई वाहन चालकों को घंटो पेट्रोल पंप की लाइन में खड़े होकर पेट्रोल भरवाना पड़ा है, जिससे उनके काम पर भी इसका असर पड़ रहा है.

वाहन चालकों का कहना है कि शासन को इसके लिए वैकल्पिक सुविधा की जानी चाहिए ताकि पेट्रोल पंप पर भीड़ न हो सके, गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत हिट एंड रन मामले में एक नया कानून पास किया है. जिसमें ड्राइवर पर हिट एंड रन मामले में 10 साल का कठोर कारावास का प्रावधान है, जिसको लेकर देश भर के वाहन चालक केंद्र सरकार के इस नए कानून का विरोध कर रहे हैं.

देखें इंदौर का ये वीडियो

Loading the player...

शाजापुर: बस हड़ताल का असर लोग परेशान

केंद्र सरकार के हिट एंड रन नए कानून के विरोध में शाजापुर में ड्राइवरों ने ग्राम सनकोटा के यहां आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम के कारण हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. ड्राइवरों द्वारा दूसरे वाहनों को भी नहीं जाने दिया जा रहा था. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एडिशनल एसपी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं लालघाटी और कोतवाली टी आई पहुंचे. हड़ताल कर हाईवे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे ड्राइवरों को चक्काजाम न करने की समझाइश दी गई. समझाइश के बाद भी चक्काजाम न समाप्त करने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और जबरन ड्राइवरों को हटाया.

ये भी पढ़िए: CM मोहन और उनके डिप्टी CM ही सबसे ज्यादा ताकतवर! विभाग बंटवारे के बाद साफ हो गया..

बड़वानी: बस ड्राइवरों की हड़ताल, लोगों का बुरा हाल

मोटर व्हीकल एक्ट नए कानून के विरोध में सेंधवा में चालक परिचालकों शुरू करी हड़ताल बसों के थमे बसों के पहिए 1 जनवरी से उतरे अनिश्चितकाल हड़ताल पर सेंधवा बस स्टेशन पर बसे पूरी तरह बंद सेंधवा बस स्टेशन से लगभग संचालित होती है. 150 के लगभग बसे बस चालक परिचालकों की हड़ताल के चलते कई यात्री भी परेशान होते नजर आए. वहीं ड्राइवर को कहना है कि अगर कानून वापस नहीं लिया तो हम लोग अपने लाइसेंस वापस लौटा देंगे. मजदूरी करना पसंद करेंगे लेकिन ऐसे कानून के चलते हम ड्राइवरी नहीं करेंगे.

देवास: रसूलपुर बायपासस पर दो घंटे चक्काजाम

हिट एंड रन कानून के विरोध में सोमवार को ट्रक व बस ड्राइवर सड़कों पर उतरे और देवास शहर में दो से तीन जगह रास्ते बंद करने के प्रयास किए. उसके बाद स्थानीय रसूलपुर बायपास पर दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया, जिसके चलते वाहनों की कतारें लग गई. इसके पहले सुबह से बस व ट्रक ड्राइवर सड़क पर चलने वाले वाहनों को रोक रहे थे. पुलिस की समझाइश के बाद भी ड्राइवर नहीं माने और विरोध स्वरुप जगह-जगह वाहनों को रोकते रहे. एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मोर्चा संभालकर हड़ताली ड्राइवरों को समझाईश देते रहे लेकिन चक्काजाम जारी रहा.

    follow google newsfollow whatsapp