MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (MP Assembly Election) में कुछ ही दिन बाकी हैं. जल्द ही आचार संहिता लगाई जा सकती है और चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. माना जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) भी चुनावों को देखते हुए जल्द ही उम्मीदवारों (Candidates) की पहली सूची जारी कर सकती है. प्रदेश में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए आज फिर दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग बुलाई गई है. शाम को होने वाली इस बैठक में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP और राजस्थान में बंट रही ‘चुनावी रेवड़ी’ पर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त, चुनाव आयोग को भी नोटिस
80 उम्मीदवारों पर लग सकती है मुहर!
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर होने वाली कांग्रेस की ये अहम मीटिंग कांग्रेस की पूर्व सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास पर होगी. कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में 80 उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल मुहर लग सकती है. इसके साथ ही सूची जारी करने की तारीख भी तय हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक शाम करीब 4 बजे मीटिंग शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: कौन जीत रहा है मध्यप्रदेश? 5 ओपिनियन पोल ने बता दिया बीजेपी और कांग्रेस में कौन जीतेगा रेस
ये दिग्गज होंगे शामिल
कांग्रेस की चुनावी बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति के चेयरमैन मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंह देव, केजे जार्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पीएल पुनिया और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे. मध्य प्रदेश से इस मीटिंग में पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओमकार सिंह मरकाम शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की पहली सूची में 80 नाम हो गए तय, इस कैटेगरी के नेताओं का टिकट हुआ फाइनल!
150 नाम तय?
इससे पहले 3 अक्टूबर को भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई थी. जिसके बाद कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने दावा करते हुए कहा था कि लगभग 150 सिंगल नाम तय हो गए हैं. आने वाले समय में सबको जल्दी खुश खबरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: अब जीतू पटवारी ने कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर कर दिया बड़ा इशारा, दावा- 150 सिंगल नाम तय
ADVERTISEMENT