बीजेपी ने किया विजयवर्गीय का प्लान चौपट, हेलीकॉप्टर से उतार कर सीधे बाइक पर बिठाया!

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

29 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 29 2023 3:23 PM)

MP Election 2023: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर 1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय प्रचार के लिए बाइक से निकल चुके हैं. बाइक में घूमने का उनका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी से टिकट मिलने के बाद हैरानी जताई थी और सार्वजनिक रूप से […]

BJP Kailash Vijayvargiya plan Madhya Pradesh elections helicopter bike!

BJP Kailash Vijayvargiya plan Madhya Pradesh elections helicopter bike!

follow google news

MP Election 2023: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर 1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय प्रचार के लिए बाइक से निकल चुके हैं. बाइक में घूमने का उनका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी से टिकट मिलने के बाद हैरानी जताई थी और सार्वजनिक रूप से कहा था कि उनका प्लान 7-8 प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने का था, इसमें तीन हेलीकॉप्टर से और बाकी कार से सभा की और निकल गए. मेरा एक परसेंट भी मन नहीं था. लेकिन अब जब पार्टी ने उन्हें ही टिकट दे दिया तो अब वह पूरे मूड में लौट आए हैं और अपने क्षेत्र में इंदौर एक बाइक से प्रचार अभियान में जुट गए हैं.

विधानसभा चुनाव को लेकर जहां इंदौर विधानसभा एक से भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को प्रत्याशी घोषित करने के बाद से कैलाश विजयवर्गीय लगातार विधानसभा एक के सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में सक्रिय हो गए हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाइक में बैठकर घूम रहे हैं.

विजयवर्गीय विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान अपने क्षेत्र की गलियों में बाइक पर बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ घूमे. बीजेपी प्रत्याशी विजयवर्गीय ने कहा, विधानसभा एक में सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने ठेकेदार को हिदायत देते हुए कहा कि काम अच्छा होना चाहिए. क्वालिटी ठीक होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें, इस धाकड़ नेता का पार्टी से इस्तीफा, इस वजह से थे नाराज

देखिए बाइक पर सवार होकर निकले विजयवर्गीय

Loading the player...

ठेकेदार से कहा- अच्छा सड़क बनाना, यहां कोई चंदा नहीं मांगेगा

ठेकेदार से कैलाश विजयवर्गीय ने पूछा कि यह सड़क कितने दिनों में बना दोगे, जिस पर ठेकेदार ने तीन माह का समय बताया तो विजयवर्गीय ने कहा कि सड़क क्या चुनाव के बाद तैयार करोगे. 15 नवंबर टारगेट करो ओर 15 नवंबर को मैं इस सड़क का उद्घाटन करने आऊंगा. क्वालिटी सड़क बनाना पड़ेगी, क्योंकि यहां तुमसे कोई चंदा वगैरा नहीं मांगेगा. हम चुनाव लड़ते हैं चंदा नहीं मांगते हैं. आराम से काम करो अच्छा काम करो और क्वालिटी का काम करो.

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का MP दौरा क्यों है चर्चा में, आदिवासियों के बीच भोजन कर खेली समाजवाद की ‘राजनीति’

भोजन-भंडारे में हमारी पीएचडी है: विजयवर्गीय

इंदौर के विधानसभा एक से भाजपा के प्रत्याशी भी हैं. कैलाश विजयवर्गीय कहां के केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार है. इंदौर में भी नगर निगम में भाजपा की परिसर है. पिछले 5 वर्षों में विधानसभा एक में विकास रुक गया है. भोजन भंडारे जरूर हुई, लेकिन भोजन भंडारे में हमारे पीएचडी हैं हमारा मुकाबला कोई कैसे कर सकता है. विकास होना बहुत जरूरी है. विकास रुक जाता है तो बहुत जनता को परेशानी होती है.

    follow google newsfollow whatsapp