मनोज तिवारी ने कांग्रेस का मतलब बताया हमास, कहा- हम लाडली का ध्यान रखते हैं और वो लाडला का

योगीतारा दूसरे

30 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 30 2023 3:19 PM)

Madhya Pradesh Chunav: भाजपा नेता व सांसद मनोज तिवारी नामांकन के आखिरी दिन मध्य प्रदेश प्रचार करने पहुंचे, जहां उन्हाेंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का मतलब हमास है. मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस  मतलब हमास… कांग्रेस मतलब आतंकवादियों का पैरोकार. उन्होंने कहा कि जनता अब हमास (कांग्रेस) की सरकार […]

Manoj Tiwari compared Congress Hamas Rahul Gandhi mp elections 2023

Manoj Tiwari compared Congress Hamas Rahul Gandhi mp elections 2023

follow google news

Madhya Pradesh Chunav: भाजपा नेता व सांसद मनोज तिवारी नामांकन के आखिरी दिन मध्य प्रदेश प्रचार करने पहुंचे, जहां उन्हाेंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का मतलब हमास है. मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस  मतलब हमास… कांग्रेस मतलब आतंकवादियों का पैरोकार. उन्होंने कहा कि जनता अब हमास (कांग्रेस) की सरकार नहीं चाहती. कांग्रेस मतलब सनातन धर्म को नष्ट करने की साजिश. हम जहां लाडली का ख्याल रखते हैं, कांग्रेस में केवल लाडला का ख्याल रहता है. कांग्रेस ने तो सनातन को नष्ट करने के लिए अलायन्स बनाया है. कांग्रेस आतंकवादियों को सपोर्ट कर रही है. इनके हमास कई जगह अपनी जड़ें जमा रहे हैं.

मनोज तिवारी ने बीटीआई ग्राउंड से रैली की इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सांसद तिवारी ने कांग्रेस को हमास कहा और आतंकवादियों को सपोर्ट करने वाली पार्टी बताया. तिवारी ने कहा- ‘जिन लोगों ने भगवान राम का मंदिर न बनने के लिए कमर कस ली थी. आज उनके सामने ही 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजित हो जाएंगे. बीजेपी का मतलब है कि जो जनता चाहती है, वह करना है और जो जनता चाहती हैं, वहीं बीजेपी करती है. फिर चाहे राम मंदिर हो, चाहे उज्जैन का मंदिर या फिर मथुरा का मंदिर हो. बीजेपी हर जगह पर हाजिर है.’

सुनिए क्या बोले मनोज तिवारी…

Loading the player...
ये भी पढ़ें: दमोह: आमने-सामने आए कांग्रेस-बीजेपी समर्थक, विरोधी को चैंलेज करते हुए ताल ठोंकने लगे टंडन

कांग्रेस की सरकार ने कितना रुलाया था, सबको याद हाेगा?

‘मध्यप्रदेश में कर्नाटक दोहराने को लेकर कहा कि यही मध्य प्रदेश है, जिस प्रकार से कांग्रेस ने रुलाया था. किसको याद नहीं है. हम भी जब मैहर दर्शन करने आते थे, तो क्या स्थिति होती थी, आज यहां की कैसी व्यवस्था है. यह सब बताने की आवश्यकता नहीं है.’ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि राम सबके हैं, लेकिन भाजपा अपना बता रही है. इस बारे में मनोज तिवारी ने कहा की उनको कौन रोका था, अपना बताने के लिए. उन्होंने कहा था कि राम का अस्तित्व नहीं था, राम काल्पनिक हैं, तो देखो भैया सच्चाई तो यह है कि राम जी ने उनको अपना स्थान दिखा दिया है.’

ये भी पढ़ें: पर्चा भरने पहुंचे मिर्ची बाबा, SDM कार्यालय के बाहर टेका माथा लगाई मिट्टी; शिवराज पर ये बोले

‘मनोज तिवारी ने  हम इस चुनाव में चारों राज्य जीत रहे हैं. यह तो सनातन धर्म नष्ट करने के लिए इंडिया एयलाइंस बनाए हैं. यह तो हमास को सपोर्ट कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी आतंकवादियों को सपोर्ट कर रही है. इनके हमास बहुत जगह अपनी जड़ें जमा रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश की जनता और सतना की जनता किसी भी तरीके से अब हमास की सरकार नहीं आने देगी.’

कांग्रेस मतलब हमास

मनोज तिवारी ने कहा, “कांग्रेस का मतलब हमास है. कांग्रेस मतलब आतंकियों का पैरोकार, कांग्रेस मतलब सनातन धर्म को नष्ट करने की साजिश. हम जहां मध्यप्रदेश में लाडली बहनों का ख्याल रखते हैं, कांग्रेस में केवल एक लाडले का ख्याल होता है, यह कोई भूल नहीं सकता है. मध्य प्रदेश के सतना आकर हम बहुत खुश हुए और हमारा मन खुश हुआ.”

    follow google newsfollow whatsapp