MP Election 2023: असलहों के शौकीन CM शिवराज और उनके मंत्री, कईयों के पास एक से ज्य़ादा हथियार

रवीशपाल सिंह

02 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 2 2023 6:42 AM)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों लिए नामांकन की आखिरी तारीख निकली चुकी है. आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. ऐसे में प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार तेज कर दिया है. इसी बीच सीएम शिवराज और उनके मंत्रिमंडल को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात […]

Madhya Pradesh News MPAssemblyElections2023 2023,Before the implementation of code of conduct in Madhya Pradesh the government gifted 3 medical colleges Emadhya pradesh, madhya pradesh elections, madhya pradesh election 2023, madhya pradesh cm, shivraj

Madhya Pradesh News MPAssemblyElections2023 2023,Before the implementation of code of conduct in Madhya Pradesh the government gifted 3 medical colleges Emadhya pradesh, madhya pradesh elections, madhya pradesh election 2023, madhya pradesh cm, shivraj

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों लिए नामांकन की आखिरी तारीख निकली चुकी है. आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. ऐसे में प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार तेज कर दिया है. इसी बीच सीएम शिवराज और उनके मंत्रिमंडल को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात है कि आमतौर पर बेहद सादगी से रहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास एक एक रिवॉल्वर भी है. लेकिन अकेले सीएम शिवराज ही नहीं, उनके मंत्रिमंडल के करीब 22 मंत्रियों के पास एक या एक से अधिक हथियार हैं.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा और गृहमंत्री मिश्रा के पास एक-एक रिवॉल्वर है. हैरानी की बात है कि शिवराज कैबिनेट की सबसे गरीब मंत्री उषा ठाकुर तक के पास एक रिवॉल्वर है. हैरानी की बात है कि शिवराज कैबिनेट की सबसे गरीब मंत्री उषा ठाकुर तक के पास एक रिवॉल्वर है.

शिवराज के मंत्रियों को हथियारों से लगाव

मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में उतरे 70 फीसदी मंत्रियों के पास हथियार हैं. किसी-किसी के पास एक से अधिक हथियार हैं शिवराज के मंत्रियों को हथियारों से कितना लगाव है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, शहरी विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मंत्री बिसाहूलाल सिंह, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादन और मंत्री हरदीप सिंह डंग के पास 2-2 बंदूक हैं, जबकि उद्योग मंत्री राजयवर्धन सिंह दत्तीगांव, वन मंत्री विजय शाह और परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उन मंत्रियों में शुमार हैं जिनके पास 3-3 बंदूकें हैं.

इन मंत्रियों के पास नहीं कोई हथियार

शिवराज कैबिनेट के छत्र मंत्री ऐसे भी हैं, जिनके पास कोई हथियार नहीं है. इसमें गोपाल भार्गव, कमल पटेल, प्रेम सिंह पटेल, ओम प्रकाश सकलेचा, मीना सिंह और तुलसी सिलावट के पास कोई हथियार नहीं है.

ये भी पढ़ें: मालवा-निमाड़ में सीटों पर नहीं बनी बात तो बिगड़ जाएगा BJP का खेल, ताजा सर्वे ने उड़ाए होश!

    follow google newsfollow whatsapp