MP Election 2023: आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए कांग्रेस का गेम प्लान तैयार, ऐसे जीतेंगे भरोसा

इज़हार हसन खान

16 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 16 2023 9:30 AM)

Mp Election 2023: मध्यप्रदेश में आने वाले 3 महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. पिछले दिनों आदिवासी क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अब राहुल गांधी की भी उसी क्षेत्र में रैली होने जा रही है. इसके पहले कांग्रेस ने […]

MP Election 2023: Congress's game plan is ready to help tribal voters, this is how they will win trust

MP Election 2023: Congress's game plan is ready to help tribal voters, this is how they will win trust

follow google news

Mp Election 2023: मध्यप्रदेश में आने वाले 3 महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. पिछले दिनों आदिवासी क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अब राहुल गांधी की भी उसी क्षेत्र में रैली होने जा रही है. इसके पहले कांग्रेस ने आदिवासियों को साधने के लिए बड़ा प्लान तैयार कर लिया है. MP कांग्रेस 19 जुलाई से आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रही है. इसकी शुरूआत सीधी जिले की जाएगी. इसके साथ 7 अगस्त को झाबुआ जिले में इस यात्रा का समापन किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक ‘आदिवासी स्वाभिमान यात्रा’ प्रदेश के 17 जिले, विधानसभा से आदिवासी स्वाभिमान यात्रा गुजरेगी. यह यात्रा आदिवासी नेता, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष रामु टेकाम के नेतृत्व में निकाली जाएगी. 

प्रदेश में आदिवासियों पर हुये अत्याचार के बारे में जनता को बताएंगे
यात्रा के दौरान कांग्रेस के आदिवासी नेता जनता से चर्चा करेंगे. प्रदेश में आदिवासियों पर पिछले दिनों हुए अत्याचार के बारे में समाज को बताया जाएगा. 20 दिन चलने वाली कांग्रेस की इस यात्रा का 30 जुलाई को हॉल्ट रहेगा. यात्रा को लेकर विक्रांत भूरिया और रामू टेकाम ने पूरी जानकारी दी हैं.

ये भी पढ़ें: नेहा सिंह राठौर के ‘एमपी में का बा?’ गाने को मिली मात, अब ‘MP में ई बा’ गाना हुआ वायरल

एक दिन में दो विधानसभा क्षेत्रों कवर करेगी यात्रा
आदिवासी स्वाभिमान यात्रा प्रदेश के 17 जिलाें से होकर गुजरेगी,इसके अलावा ये यात्रा एक दिन में दो विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी, जहां इस यात्रा शामिल नेता वहां की जनता को आदिवासी समाज पर हुये अत्याचार के खिलाफ जानकारी देगें, आपको बता दें प्रदेश के सीधी, धौहनी, ब्यौहारी, मानपुर, जयसिंघनगर, जैतपुर, अनूपपुर, पुष्पराजगंज, डिंडोरी, शाहपुर, निवास, मंडला, बिछिया, बैहारी, परसवाड़ा, बरघाट, लखनादौन, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, घोड़ाडोंगरी, टिमरनी, हरसूद, पंधाना, नेपानगर, भिकनगांव, भगवानपुर, सेंधवा, पानसेमल, बड़वानी, कुक्षी, मनावर, धरमपुरी, गंधवानी, जोबट, झाबुआ विधानसभा में इस यात्रा का समापन किया जाएगा.

समापन कार्यक्रम में शामिल होगें कमलनाथ
विक्रांत भूरिया के नेतत्व में निकाली जा रही आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का समापन 7 अगस्त को झाबुआ में किया जाएगा. समापन कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के तमाम नेता शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस के जमाने में रात भर चड्डी बनियान में घूमना पड़ता था’, जाने CM शिवराज ने ऐसा क्यों कहा?

    follow google newsfollow whatsapp