MP Election 2023: CM शिवराज की घोषणाओं पर कमलनाथ का पलटवार, पूछा- ‘450 रुपए का सिलेंडर केवल 2 दिन के लिए?

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक दलों की तरफ से बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं. एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) ने अपने 11 वचनों को जनता के सामने पेश किया और दावा किया कि सरकार बनने के बाद […]

chhindwara mp election news mp news mp politics mp news update mp breaking news

chhindwara mp election news mp news mp politics mp news update mp breaking news

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक दलों की तरफ से बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं. एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) ने अपने 11 वचनों को जनता के सामने पेश किया और दावा किया कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले इन वचनों पर अमल किया जाएगा. तो वहीं दोपहर में भोपाल (Bhopal) के जंबूरी मैदान में लाड़ली बहना सम्मलेन में सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कई बड़ी घोषणाओं के साथ ही लाड़ली बहनों की राशि 1000 से बढ़ाकर 1250 रूपये कर दी है. जिसके बाद कांग्रेस बीजेपी पर कई आरोप और बयानबाजी कर रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा ”कोई व्यक्ति भारत के एक पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन का इस्तेमाल अपनी सत्ता की भूख मिटाने के लिए इस तरह भी कर सकता है, ये मैंने कभी सोचा न था. उन्हें बहनों के रक्षा सूत्र से सरोकार नहीं, वे सिर्फ सत्ता के सूत्र अपने हाथ में रखने के खोखले सपने सजा रहे हैं. वे रक्षा बंधन के कोमल संबंधों को नहीं, सिर्फ सत्ता बंधन के कुत्सित स्वार्थ को देख रहे हैं.”

सस्ते सिलेंडर वाले ऐलान पर कमलनाथ का सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा “30 अगस्त को रक्षाबंधन है. इसके बीच में सिर्फ दो दिन हैं. इतने बड़े मंच से मुख्यमंत्री ने कह दिया कि सावन के महीने में 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. क्या यह घोषणा सिर्फ 2 दिन के लिए की गई है. क्योंकि रक्षाबंधन तो सावन के महीने का अंतिम दिन होगा. अभी तक किसी को नहीं पता कि इन ₹450 के गैस सिलेंडर के लिए भी कौन पात्र होगा या कौन अपात्र होगा. इस तरह से देखा जाए तो रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के संबंध में किए गए कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने अपने जीवन का सबसे बड़ा और क्रूर झूठ बोल दिया है.

3 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी- कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा  “शिवराज जी सत्ता किसी की स्थायी नहीं होती है. आपको अच्छी तरह पता है कि आपकी सत्ता जा रही है, लेकिन सत्ता को बचाने के लिए रक्षाबंधन के दिन झूठ बोलना, बहनों के साथ छल करना और संवैधानिक पद की मर्यादा को तार-तार कर देना, मध्य प्रदेश की जनता की स्मृति में बहुत कटु अनुभव छोड़ जाएगा. आप अब अपनी अभिनय की दुकान समेट लीजिए और जनता को सत्य की राह पर चलने दीजिए. 3 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी और महिलाओं को और समाज के सभी वर्गों को उनका हक और न्याय मिलेगा. कांग्रेस की सरकार मोल भाव करने वाली सरकार नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: 450 में सिलेंडर, 250 रुपये राखी के लिए.. क्या CM शिवराज के लिए गेमचेंजर साबित होंगी ये 5 घोषणाएं?

    follow google newsfollow whatsapp