PM Modi in MP: मोदी सागर में बोले- संत रविदास जी मुझे मंदिर के उद्घाटन का भी मौका देंगे

एमपी तक

12 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 12 2023 11:59 AM)

MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (12 अगस्त) को मध्य प्रदेश के सागर (Sagar News) पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी है. सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi News) को संत रविदास मंदिर का ब्लूप्रिंट (Ravidas Temple Blu Print) भेंट किया. इस दौरान सीएम शिवराज […]

Pm modi pm modi in mp narendra modi India News in Hindi Latest India News Updates MP News Bhopal News Madhya Pradesh News In Hindi Madhya Pradesh News

Pm modi pm modi in mp narendra modi India News in Hindi Latest India News Updates MP News Bhopal News Madhya Pradesh News In Hindi Madhya Pradesh News

follow google news

MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (12 अगस्त) को मध्य प्रदेश के सागर (Sagar News) पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी है. सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi News) को संत रविदास मंदिर का ब्लूप्रिंट (Ravidas Temple Blu Print) भेंट किया. इस दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने पीएम मोदी का धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री यहां करीब ढाई घंटे रुकेंगे. पीएम मोदी सागर में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इसके साथ ही चुनावी साल में पीएम मोदी की इस सभा के जरिए दलित वोटर्स को साधने के लिए करीब 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर (Ravidas Temple) के निर्माण की आधारशिला रखी है.

यह भी पढ़ें...

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- “आज संत रविदास जी के मंदिर का शिलान्यास किया है, और साल-दो साल में लाेकार्पण करने भी आऊंगा, और ये मौका संत रविदास जी मुझे देने ही वाले हैं. जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने के लिए हम पर पाबंदियां लगाई जा रही थीं. तब रविदास जी ने कहा था- पराधीनता पाप है, जान लेहु रे मीत. रैदास दास पराधीन सौं, कौन करैहै प्रीत.”

विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी के दौरे को सियासी मायनों में खास माना जा रहा है. पीएम मोदी सागर जिले के ढाना में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके लिए विशेष मंच भी बनाया गया है. यहां पर करीब 2 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. विशाल डोम तैयार किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी प्लेन से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे हैं. जहां खजुराहो (Khajuraho) में भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी (PM Modi) का फूल देकर स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सागर के बड़तूमा पहुंचे. जहां 100 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे संत रविदास का मंदिर और स्मारक कला संग्रहालय के निर्माण की आधारशिला रखी.

पीएम मोदी ने कहा- संत रविदास जी ने हमें बताया पराधीनता पाप…

-जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने के लिए हम पर पाबंदियां लगाई जा रही थीं. तब रविदास जी ने कहा था – पराधीनता पाप है, जान लेहु रे मीत। रैदास दास पराधीन सौं, कौन करैहै प्रीत.

-अमृतकाल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को भी आगे बढ़ाएं और अतीत से सबक भी लें.

-आज देश में दलित और आदिवासी समाज को वो सम्मान मिल रहा है, जिसके ये हकदार थे. आज देश “सबका साथ, सबका विकास, साथ विश्वास और सबका प्रयास” संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.

-साथियों.. आज देश के दलित, पिछड़ा और आदिवासियों को उचित सम्मान और नए अवसर मिल रहे है. ना ये समाज कमजोर है और ना इनका इतिहास कमजोर है. इस समाज ने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसलिए देश इनकी विरासत को सहेज रहा है.

-हर गरीब के सिर पर छत हो इसलिए प्रधानमंत्री आवास दिये जा रहे हैं. एससी-एसटी समाज के लोग आज अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं, आत्मनिर्भर बन रहे हैं. साथियों सागर की पहचान 400 एकड़ की लाखा बंजारा झील से भी होती है.

-आदिवासियों के बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई, पोषण की व्यवस्था और बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि की योजना शुरु की गई है. युवा आत्मनिर्भर बनें इसलिए मुद्रा लोन योजना शुरु की गई है. मुद्रा योजना में सर्वाधिक लाभार्थी SC-ST समाज के हैं.

-साथियों, आज हम देश के 7 करोड़ भाई-बहनों को सिकल सेल से मुक्ति के लिए अभियान चला रहे हैं. देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए काम हो रहा है. इन बीमारियों से सबसे ज्यादा दलित, वंचित और गरीब परिवार शिकार होते थे.

-दोस्तों, मैं भलि भांति जानता हूँ कि भूखे रहने की तकलीफ क्या होती है, गरीब का स्वाभिमान क्या होता है. हमनें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरु की और देश के 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न देकर जनकल्याण का काम किया.

-जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, तब रविदास दी ने कहा था- “पराधीनता सबसे बड़ा पाप है, जो पराधीनता स्वीकार कर लेता है उससे लड़ता नहीं है, उससे कोई प्रेम नहीं करता।” उन्होंने समाज को अत्याचार से लड़ने के लिए प्रेरित किया.

-रविदास जी ने उस कालखंड में जन्म लिया जब देश पर मुगलों का शासन था, समाज अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था. उस समय भी रविदास जी समाज को जागृत कर रहे थे, वे बुराइयों से लड़ना सिखा रहे थे.

-आज यहां कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण तथा दो नेशनल हाइवे के निर्माण का शिलान्यास भी हुआ है. संत रविदास जी के स्मारक की नींव उस समय पड़ी है, जब देश आजादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश कर रहा है.

-पांच समरसता यात्राओं का भी आज सागर की धरती पर समागम हुआ है. ये यात्राएं यहां खत्म नहीं हुई हैं, यहां से सामाजिक समरसता के नए युग की शुरुआत हुई है. इस कार्य के लिए मध्य प्रदेश सरकार और सीएम शिवराज का अभिनंदन करता हूं.

सीएम शिवराज बोले- केन-बेतवा का काम जल्द शुरू होगा

सीएम शिवराज ने कहा- बुंदेलखंडवासियों प्रधानमंत्री जी ने ऐसे फैसले किए हैं जो बुंदेलखंड की तस्वीर भी बदलेंगे और यहां की जनता की तकदीर भी बदल देंगे. बीना में पेट्रोकेमिकल्स बीना रिफाइनरी पर आधारित पेट्रोकेमिकल्स उत्पाद पर 50 हजार करोड़ का निवेश आने वाला है मैं मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं, आप भी तालियां बजाकर अभिनंदन करें.

इसी बुंदेलखंड की धरा पर केन और बेतवा बहुत जल्द काम प्रारंभ होने वाला है. बुंदेलखंड में 20 लाख एकड़ जमीन पर सिंचाई होगी बुंदेलखंड की धरती पंजाब और हरियाणा को मात करेगी. 44 हजार करोड़ की योजना का उपहार प्रधानमंत्री जी ने बुंदेलखंड की जनता को दिया है. कल जो संसद में हुआ वह अद्भुत और अभूतपूर्व है. अंग्रेजों के बनाए कानून बदले जा रहे हैं और उनमें से एक अगर मासूम बिटिया के साथ कोई दुराचार करेगा तो सीधा फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा.

सीएम ने कहा संत रविदास के नाम पर भव्य स्मारक बनेगा
एक नए भारत का उदय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हुआ है. इसलिए मैं एक बार फिर उनका हृदय से स्वागत करता हूं. संत रविदास जी महाराज, भारत को जोड़ने वाले संत थे। कोई जात – पात नहीं कोई ऊंचा – नीचा नहीं. छोट बड़ो सब सम बसै. कोई छोटा बड़ा नहीं भक्ति कैसे करें कर्म कैसे करें इसका संदेश देने वाले संत रविदास जी महाराज, उनके जीवन और दर्शन पर आधारित यह भव्य स्मारक बनेगा. आने वाली पीढ़ियां भी संत रविदास को जानेंगे, और उनके बताए हुए मार्ग पर चलेंगी.

8 फरवरी को सीएम शिवराज ने की थी घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 फरवरी को मंदिर और स्मारक निर्माण की घोषणा की थी. संत रविदास मंदिर के लिए पूरे प्रदेश के 53 हजार गांवों से मिट्टी और 350 नदियों का जल लाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव हैं. बीते 5 महीने में पीएम मोदी पांच बार राज्य का दौरा कर चुके हैं.

बीते पांच महीने में पीएम मोदी एमपी में 4 बार आए 

1 अप्रैल (भोपाल)- पीएम ने भोपाल-दिल्ली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई.
25 अप्रैल (रीवा)- पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए, 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपए की 5 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया.
27 जून (भोपाल)- भोपाल-जबलपुर और भोपाल-इंदौर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई.
1 जुलाई (शहडोल)- राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया.

पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

संत रविदास मंदिर बनाने की घोषणा 8 फरवरी को की गई थी और ठीक 6 माह बाद इसका भूमिपूजन हो रहा है. संत रविदास मंदिर के लिए पूरे प्रदेश के  कई गांवों से मिट्टी और 350 नदियों का जल लाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ढाना में जनसभा कार्यक्रम स्थल पर डोम बनाया गया है. 1.25 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.  4 हजार से ज्यादा गाड़ियों के लिए पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं.

देश की 179 नदियों का जल संचय

इस मंदिर निर्माण के कार्यक्रम में धार (dhar), बडवानी(badwani), खरगौन(khargone), बुरहानपुर, खण्‍डवा(khandwa), हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम् एवं विदिशा जिले के लोग शामिल हुये हैं. इसके साथ ही करीब 7640 गांव से मिट्टी व 179 नदियों का जल संचय किया गया है. इसी से मंदिर की आधारशिला रखी गई हैं.

भव्य हाेगा मंदिर

इस भव्य स्मारक में संत रविदास के जीवन, दर्शन और शिक्षाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रभावशाली कला संग्रहालय और कला दीर्घा भी होगी. इस स्मारक पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भक्त निवास, भोजनालय आदि सुविधाएं भी होंगी. संस्कृति एवं रचनात्मक विशेषताओं के साथ 14 हजार वर्ग फुट में इंटरप्रिटेशन म्यूजियम बनाया जाएगा. भक्त निवास में 15 कमरे वातानुकूलित और 50 लोगों के ठहरने के लिए डोर मेट्री का निर्माण भी किया जाएगा. संत रविदास मंदिर में दो भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा. पार्किंग, सीसीटीवी, फायर फाइटिंग, लाइटिंग की समुचित व्यवस्था रहेगी.

MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (12 अगस्त) को मध्य प्रदेश के सागर (Sagar News) पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी है. सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi News) को संत रविदास मंदिर का ब्लूप्रिंट (Ravidas Temple Blu Print) भेंट किया. इस दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने पीएम मोदी का धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री यहां करीब ढाई घंटे रुकेंगे. पीएम मोदी सागर में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इसके साथ ही चुनावी साल में पीएम मोदी की इस सभा के जरिए दलित वोटर्स को साधने के लिए करीब 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर (Ravidas Temple) के निर्माण की आधारशिला रखी है.

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- “आज संत रविदास जी के मंदिर का शिलान्यास किया है, और साल-दो साल में लाेकार्पण करने भी आऊंगा, और ये मौका संत रविदास जी मुझे देने ही वाले हैं. जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने के लिए हम पर पाबंदियां लगाई जा रही थीं. तब रविदास जी ने कहा था- पराधीनता पाप है, जान लेहु रे मीत. रैदास दास पराधीन सौं, कौन करैहै प्रीत.”

विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी के दौरे को सियासी मायनों में खास माना जा रहा है. पीएम मोदी सागर जिले के ढाना में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके लिए विशेष मंच भी बनाया गया है. यहां पर करीब 2 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. विशाल डोम तैयार किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी प्लेन से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे हैं. जहां खजुराहो (Khajuraho) में भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी (PM Modi) का फूल देकर स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सागर के बड़तूमा पहुंचे. जहां 100 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे संत रविदास का मंदिर और स्मारक कला संग्रहालय के निर्माण की आधारशिला रखी.

पीएम मोदी ने कहा- संत रविदास जी ने हमें बताया पराधीनता पाप…

-जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने के लिए हम पर पाबंदियां लगाई जा रही थीं. तब रविदास जी ने कहा था – पराधीनता पाप है, जान लेहु रे मीत। रैदास दास पराधीन सौं, कौन करैहै प्रीत.

-अमृतकाल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को भी आगे बढ़ाएं और अतीत से सबक भी लें.

-आज देश में दलित और आदिवासी समाज को वो सम्मान मिल रहा है, जिसके ये हकदार थे. आज देश “सबका साथ, सबका विकास, साथ विश्वास और सबका प्रयास” संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.

-साथियों.. आज देश के दलित, पिछड़ा और आदिवासियों को उचित सम्मान और नए अवसर मिल रहे है. ना ये समाज कमजोर है और ना इनका इतिहास कमजोर है. इस समाज ने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसलिए देश इनकी विरासत को सहेज रहा है.

-हर गरीब के सिर पर छत हो इसलिए प्रधानमंत्री आवास दिये जा रहे हैं. एससी-एसटी समाज के लोग आज अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं, आत्मनिर्भर बन रहे हैं. साथियों सागर की पहचान 400 एकड़ की लाखा बंजारा झील से भी होती है.

-आदिवासियों के बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई, पोषण की व्यवस्था और बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि की योजना शुरु की गई है. युवा आत्मनिर्भर बनें इसलिए मुद्रा लोन योजना शुरु की गई है. मुद्रा योजना में सर्वाधिक लाभार्थी SC-ST समाज के हैं.

-साथियों, आज हम देश के 7 करोड़ भाई-बहनों को सिकल सेल से मुक्ति के लिए अभियान चला रहे हैं. देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए काम हो रहा है. इन बीमारियों से सबसे ज्यादा दलित, वंचित और गरीब परिवार शिकार होते थे.

-दोस्तों, मैं भलि भांति जानता हूँ कि भूखे रहने की तकलीफ क्या होती है, गरीब का स्वाभिमान क्या होता है. हमनें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरु की और देश के 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न देकर जनकल्याण का काम किया.

-जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, तब रविदास दी ने कहा था- “पराधीनता सबसे बड़ा पाप है, जो पराधीनता स्वीकार कर लेता है उससे लड़ता नहीं है, उससे कोई प्रेम नहीं करता।” उन्होंने समाज को अत्याचार से लड़ने के लिए प्रेरित किया.

-रविदास जी ने उस कालखंड में जन्म लिया जब देश पर मुगलों का शासन था, समाज अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था. उस समय भी रविदास जी समाज को जागृत कर रहे थे, वे बुराइयों से लड़ना सिखा रहे थे.

-आज यहां कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण तथा दो नेशनल हाइवे के निर्माण का शिलान्यास भी हुआ है. संत रविदास जी के स्मारक की नींव उस समय पड़ी है, जब देश आजादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश कर रहा है.

-पांच समरसता यात्राओं का भी आज सागर की धरती पर समागम हुआ है. ये यात्राएं यहां खत्म नहीं हुई हैं, यहां से सामाजिक समरसता के नए युग की शुरुआत हुई है. इस कार्य के लिए मध्य प्रदेश सरकार और सीएम शिवराज का अभिनंदन करता हूं.

सीएम शिवराज बोले- केन-बेतवा का काम जल्द शुरू होगा

सीएम शिवराज ने कहा- बुंदेलखंडवासियों प्रधानमंत्री जी ने ऐसे फैसले किए हैं जो बुंदेलखंड की तस्वीर भी बदलेंगे और यहां की जनता की तकदीर भी बदल देंगे. बीना में पेट्रोकेमिकल्स बीना रिफाइनरी पर आधारित पेट्रोकेमिकल्स उत्पाद पर 50 हजार करोड़ का निवेश आने वाला है मैं मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं, आप भी तालियां बजाकर अभिनंदन करें.

इसी बुंदेलखंड की धरा पर केन और बेतवा बहुत जल्द काम प्रारंभ होने वाला है. बुंदेलखंड में 20 लाख एकड़ जमीन पर सिंचाई होगी बुंदेलखंड की धरती पंजाब और हरियाणा को मात करेगी. 44 हजार करोड़ की योजना का उपहार प्रधानमंत्री जी ने बुंदेलखंड की जनता को दिया है. कल जो संसद में हुआ वह अद्भुत और अभूतपूर्व है. अंग्रेजों के बनाए कानून बदले जा रहे हैं और उनमें से एक अगर मासूम बिटिया के साथ कोई दुराचार करेगा तो सीधा फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा.

सीएम ने कहा संत रविदास के नाम पर भव्य स्मारक बनेगा
एक नए भारत का उदय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हुआ है. इसलिए मैं एक बार फिर उनका हृदय से स्वागत करता हूं. संत रविदास जी महाराज, भारत को जोड़ने वाले संत थे। कोई जात – पात नहीं कोई ऊंचा – नीचा नहीं. छोट बड़ो सब सम बसै. कोई छोटा बड़ा नहीं भक्ति कैसे करें कर्म कैसे करें इसका संदेश देने वाले संत रविदास जी महाराज, उनके जीवन और दर्शन पर आधारित यह भव्य स्मारक बनेगा. आने वाली पीढ़ियां भी संत रविदास को जानेंगे, और उनके बताए हुए मार्ग पर चलेंगी.

8 फरवरी को सीएम शिवराज ने की थी घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 फरवरी को मंदिर और स्मारक निर्माण की घोषणा की थी. संत रविदास मंदिर के लिए पूरे प्रदेश के 53 हजार गांवों से मिट्टी और 350 नदियों का जल लाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव हैं. बीते 5 महीने में पीएम मोदी पांच बार राज्य का दौरा कर चुके हैं.

बीते पांच महीने में पीएम मोदी एमपी में 4 बार आए 

1 अप्रैल (भोपाल)- पीएम ने भोपाल-दिल्ली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई.
25 अप्रैल (रीवा)- पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए, 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपए की 5 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया.
27 जून (भोपाल)- भोपाल-जबलपुर और भोपाल-इंदौर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई.
1 जुलाई (शहडोल)- राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया.

पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

संत रविदास मंदिर बनाने की घोषणा 8 फरवरी को की गई थी और ठीक 6 माह बाद इसका भूमिपूजन हो रहा है. संत रविदास मंदिर के लिए पूरे प्रदेश के  कई गांवों से मिट्टी और 350 नदियों का जल लाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ढाना में जनसभा कार्यक्रम स्थल पर डोम बनाया गया है. 1.25 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.  4 हजार से ज्यादा गाड़ियों के लिए पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं.

देश की 179 नदियों का जल संचय

इस मंदिर निर्माण के कार्यक्रम में धार (dhar), बडवानी(badwani), खरगौन(khargone), बुरहानपुर, खण्‍डवा(khandwa), हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम् एवं विदिशा जिले के लोग शामिल हुये हैं. इसके साथ ही करीब 7640 गांव से मिट्टी व 179 नदियों का जल संचय किया गया है. इसी से मंदिर की आधारशिला रखी गई हैं.

भव्य हाेगा मंदिर

इस भव्य स्मारक में संत रविदास के जीवन, दर्शन और शिक्षाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रभावशाली कला संग्रहालय और कला दीर्घा भी होगी. इस स्मारक पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भक्त निवास, भोजनालय आदि सुविधाएं भी होंगी. संस्कृति एवं रचनात्मक विशेषताओं के साथ 14 हजार वर्ग फुट में इंटरप्रिटेशन म्यूजियम बनाया जाएगा. भक्त निवास में 15 कमरे वातानुकूलित और 50 लोगों के ठहरने के लिए डोर मेट्री का निर्माण भी किया जाएगा. संत रविदास मंदिर में दो भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा. पार्किंग, सीसीटीवी, फायर फाइटिंग, लाइटिंग की समुचित व्यवस्था रहेगी.

    follow google newsfollow whatsapp