MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी साल है, ऐसे में बीजेपी चुनावी तैयारी में पूरे दमखम से जुट गई है और हर वर्ग को साधने की कोशिश में है. मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासी वोटरों को लुभाने के लिए सभी दल जुटे हैं. बीजेपी की नजर भी दलित वोट बैंक पर है. इसलिए मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बड़ा दांव चलते हुए सागर में संत रविदास महाकुंभ का आयोजन कराने जा रही है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं, वह यहां पर 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर के निर्माण का भूमिपूजन करेंगे.
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी 12 अगस्त को सागर में दलित समुदाय के धर्मगुरु संत रविदास के 100 करोड़ की लागत से बनने जा रहे मंदिर का शिलान्यास करेंगे, इसके जरिए बीजेपी 35 सीटों वाले 16 फीसदी दलित वोट बैंक पर निशाना साधेगी. संत रविदास मंदिर 11 एकड़ में आकार लेगा. 100 करोड़ से अधिक की राशि इस निर्माण में खर्च होगी.
सोमवार 24 जुलाई को अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उन्होंने बताया कि इस मंदिर का निर्माण का उद्देश्य सामाजिक एकता और समरसता का संदेश देना है. मंदिर निर्माण के लिए 5 यात्राएं निकल रही हैं. 46 जिलों से यात्राएं निकलेगी. यात्राओं के बीच 244 जन संवाद होंगे. इसके बाद पीएम मोदी 12 अगस्त को भूमिपूजन करेंगे. लाल सिंह आर्य ने कहा कि सागर का संत रविदास मंदिर सामाजिक समरसता का एक प्रमुख केंद्र होगा. आर्य ने कहा- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे बताएं कि कांग्रेस और उसके गठबंधन दलों की सरकार में दलितों पर अत्याचार कब रुकेंगे.
25 जुलाई को 5 स्थानों से करेंगे यात्रा को रवाना
लालसिंह आर्य ने बताया कि संत रविदास मंदिर निर्माण की समरसता यात्राएं 25 जुलाई को 5 स्थानों से निकलेंगी. इन यात्राओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली से, केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर श्योपुर से, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार जिले के मांडव से, प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह बालाघाट से एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य व प्रदेश सरकार की मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर नीमच से समरसता यात्राओं को ध्वज दिखाकर रवाना करेंगी. यात्राएं 18 दिनों तक प्रदेश के 46 जिलों में भ्रमण करेंगी, इस दौरान 244 स्थानों पर जनसंवाद के कार्यक्रम होंगे.
53 हजार गांव से मिट्टी, नदियों का जल करेंगे एकत्र
लाल सिंह आर्य ने बताया कि जनअभियान परिषद के संयोजन में निकलने वाली यात्राएं प्रदेश के 55 हजार गांवों से मिट्टी और एक मुट्ठी अन्न के साथ पवित्र नदियों और जलाशयों का जल एकत्र करते हुए सागर पहुंचेंगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में संत रविदास जी के भव्य मंदिर का शिलान्यास होगा. यह यात्राएं प्रदेश में संत रविदास जी के सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगी.
जहां कांग्रेस की सरकार, वहां दलितों पर अत्याचार
अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यह कहते हैं कि मध्यप्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं, तो उन्हें राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट का अवलोकन करना चाहिए. एनसीआरबी की रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख है कि राजस्थान महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं और दलितों पर अत्याचार के मामलों में देश में नंबर वन है. जहां कांग्रेस के गठबंधन वाले दलों की सरकार है, वहां दलितों के साथ अनाचार और अत्याचार हो रहा है.
ADVERTISEMENT